नई दिल्ली । देश के लोकतंत्र के सर्वोच्च मंदिर संसद का आज से मानसून सत्र आरंभ हो गया है। कोरोना महामारी के बाद ये संसद सत्र का पहला अधिवेशन है। सोमवार को संसद के मानसून सत्र की आज सुबह करीब 9 बजे शुरुआत हुई। सदन की कार्रवाई शुरू होने पर सबसे पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी गई जिसके बाद लोकसभा की कार्रवाई एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लद्दाख को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए सांसद पूरी सावधानी के साथ सदन में पहुंचे। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी मास्क और शील्ड लगाकर संसद पहुंचे। अन्य भी कई सांसद मास्क और फेस शील्ड लगाकर सदन में पहुंचे।
लोकसभा की कार्रवाई 14 सितंबर को पहले दिन सुबह 9 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलेगी और फिर 15 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे से शाम 7:00 बजे तक लोकसभा का सदन बैठेगा। इसी तरह राज्यसभा की कार्रवाई भी 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी, लेकिन 15 सितंबर से सुबह 9 बजे से 1:00 बजे तक रहेगी। कोरोना को देखते हुए लोकसभा और राज्यसभा की टाइमिंग अलग-अलग रखी गई है। सरकार की नजर 23 विधेयकों पर चर्चा और इसे पारित कराने पर है। इसमें 11 ऐसे विधेयक भी हैं जो अध्यादेशों का स्थान लेंगे। इनमें से चार विधेयकों का विपक्षी दल विरोध कर सकते हैं। ये चारों विधेयक कृषि क्षेत्र और बैंकिंग नियमन से जुड़े अध्यादेश का स्थान लेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सत्र के ज्यादातर हिस्से से अनुपस्थित रहेंगी क्योंकि वह नियमित जांच के लिए शनिवार को अमेरिका गई हैं और एक पखवाड़ा बाद लौटेंगी। उनके साथ उनका बेटा और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी गए हैं। राहुल गांधी के एक हफ्ते में लौट आने की संभावना है।