भोपाल। प्रदेश सरकार पाक से आए टिड्डी दल से हुए किसानों के फसल नुकसान का सर्वे कराएगी एवं किसानों को उनकी फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। प्रदेश के कई जिलों में फसलों को हो रहे नुकसान का राज्य सरकार आकलन कराएगी। इसके लिए राजस्व और कृषि विभाग का संयुक्त दल बनाकर सर्वे कराया जाएगा। जिन किसानों को अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें राजस्व पुस्तक परिपत्र (आरबीसी 6-4) के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में प्रभावित खेतों का मुआयना करने के बाद कहा कि सर्वे के लिए राज्य स्तर से निर्देश जारी किए जाएंगे। इसके पहले पूर्व जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर टिड्डी दल से फसलों को पहुंचे नुकसान का आकलन करवाकर मुआवजा दिया जाए। प्रदेश में राजस्थान से आए टिड्डी दल ने आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, सीहोर सहित अन्य जिलों में खेतों में हमला कर फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। इसकी रोकथाम के लिए कृषि विभाग कीटनाशक का छिड़काव करवा रहा है। इसका फायदा भी हो रहा है, लेकिन अभी पूरी तरह से नियंत्रण की स्थिति नहीं है। प्रमुख सचिव कृषि अजीत केसरी का कहना है कि प्रभावित जिलों को तीन लाख रुपये के हिसाब से कीटनाशक का छिड़काव करने के लिए राशि दी गई है। ट्रैक्टर चलित स्प्रे पंप और फायर बिग्रेड के माध्यम से कीटनाशक के छिड़काव का काम चल रहा है। कृषि मंत्री कमल पटेल ने सोमवार को टिड्डी दल से प्रभावित मसनगांव के खेतों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि किसानों को होने वाले नुकसान का सर्वे कराया जाएगा। राजस्व और कृषि विभाग की टीम मिलकर सर्वे करेगी और जिन किसानों को अधिक नुकसान हुआ है, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए जिलों को राज्य स्तर से दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। इसी बीच पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने के लिए सर्वे कराने की मांग उठाई है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…