लियाकत पटेल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा
Updated on
19-05-2020 11:06 PM
धार। निप्र जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आशीष भाकर एवं पूर्व किसान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लियाकत पटेल द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा और मांग की है जिले के किसानों की कृषि उपज को खासकर गेहूं को बेचने में बहुत दिक्कत आ रही है गेहूं उपार्जन केंद्रों पर बहुत धीमी गति से गेहूं खरीदा जा रहा है और शिवराज सिंह सरकार द्वारा किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है वस्तु स्थिति में सरकार गेहूं खरीदना नहीं चाहती है क्योंकि पंजीकृत गेहूं खरीदी का समय 31 मई है और बहुत सारे उपार्जन केंद्रों पर कुल पंजीकरण का 50 परसेंट गेहूं ही खरीदा गया है प्रतिदिन उपार्जन केंद्रों पर किसी ना किसी अड़चन की वजह से गेहूं तुलाई का कार्य बंद कर दिया जाता है कभी परिवहन नहीं होने के कारण तो कभी टैग नहीं होते हैं कभी बारदान नहीं होते हैं तो कभी एसएमएस पहुंचाने का नया नियम लगा दिया जाता है ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई कि किसानो द्वारा गेहूं के पंजीयन के अनुसार एक-एक दाना खरीदा जाए अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से उग्र आंदोलन किया जाएगा साथ ही किसानों के खातों में पूरा पैसा डाला जाए आज किसानों को गेहूं बेचने के 20 दिन निकल जाने के बाद भी किसानों के खाते में पैसे नहीं आए हैं और किसानों के खातों से 50 परसेंट राशि काटकर बिल दिया जा रहा है जबकि केंद्र शासन के नियमानुसार किसी भी वित्तीय संस्थानों द्वारा किसी से भी वसूली नहीं की जा सकती है तो अन्नदाताओं के साथ यह दोहरा मापदंड क्यों अपनाया जा रहे हैं क्यों उनसे 50 पर्सेंट वसूली की जा रही है इस संबंध में सरकार को पूर्व में भी आगाह किया किया जा चुका है इसके बावजूद सरकार द्वारा किसानों के प्रति यह रवैया दुखी करने वाले हैं और किसानों के साथ सरासर अन्याय है साथ ही कच्ची सब्जियां एव तरबूज अन्य सब्जियां लाक डाउन मैं परिवहन की परमिशन नहीं होने के कारण किसान आपने खेतों में फसलो को नष्ट करने के लिए मजबूर है और आम जनता तक सस्ती सब्जियां एवं फल नहीं पहुंच पा रहे हैं इसके लिए उन्होंने मांग की है कि राजस्व हलकों में हल्का वार पटवारियों से सर्वे करवाकर प्रत्येक गांव में किसान ने खेत मे किया लगाया है उस आधार पर उसको उसकी उपज और सब्जियां शहरी क्षेत्र में कोरोना लाक डाउन के नियमो का पालन करते हुए ले जाने की अनुमति के पास देना चाहिए ताकि फसलों की नुकसानी भी ना हो और शहरी क्षेत्र में जनता महंगे दाम पर उक्त सब्जी एवं फल खरीदने के लिए मजबूर ना हो साथ ही फोरलाइन पर किसानों को अपनी उपज बेचने की परमिशन देना चाहिए ताकि फल एवं सब्जी के खरीदारों को सस्ती एवं ताजी सब्जी मिल सके इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अशोक सोलंकी किसान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विजय दांगी युवा कांग्रेस के पंकज सिंह कृषक भगवान सिंह खड़ी आदि उपस्थित थे
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…