लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा सीजन श्रीलंका में 8 मार्च से शुरू होने जा रहा है। इस साल लीग के सभी मैच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेले जाएंगे। लीग में एरोन फिंच, क्रिस गेल, युवराज सिंह, हरभजन सिंह और अन्य बड़े नाम भी शामिल होंगे। इस साल सीजन के मुकाबले 90 -90 बॉल के होंगे।
सात टीमें लेंगी हिस्सा, 22 मैच होंगे
इस सीजन कुल सात क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट 12 दिन चलेगा जिसमें कुल 22 मैच खेले जाएंगे।
स्टार स्पोर्ट्स पर टूर्नामेंट होगा टेलिकास्ट
इस साल लिजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी स्टार स्पोर्ट्स पर दिखाई जाएगी। डिज्नी स्टार स्पोर्ट्स के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैरी ग्रिफिथ ने कहा, स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट फैंस को शानदार अनुभव देने के लिए प्रसिद्ध है, और इस टूर्नामेंट के साथ, ब्रॉडकास्ट टेकनॉलोजी के साथ व्यूअर को बेस्ट एक्सपिरियंस देंगे।
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमें
लीजेंड्स लीग में दुनियाभर की फ्रैंचाइजी हिस्सा लेंगी। इसमें दुबई जायंट्स, दिल्ली डेविल्स , राजस्थान किंग्स , कैन्डी सैम्प आर्मी, NY सुपरस्टार्स स्ट्राइकर्स, पंजाब रॉयल्स और कोलंबो लायंस शामिल हैं।
पहला सीजन भारत में हुआ था
लीजेंड्स क्रिकेट ट्रॉफी का पहला सीजन भारत में हुआ था। इसमें 6 टीमों ने हिस्सा लिया था। इंदौर नाइट्स ने पहला सीजन जीता था।