कोराना वारियर्स की तरह कार्य कर सहयोग करने हेतु दी गई सीख
Updated on
23-05-2020 05:38 PM
जगदलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के प्लान आफ एक्शन के क्रियान्वयन एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं के कियान्वयन के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जगदलपुर द्वारा चयनित पैरालीगल वालिंटियर्स की बैठक समय-समय पर की जाती है किन्तु वर्तमान में कोराना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ महामारी का रूप ले चुका है, जिसके बचाव हेतु आम नागरिकों को जागरूक करने तथा कोरोना महामारी काल में जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक मदद भी पहूंच सके इस हेतु आज दिनांक 22 मई 2020 को श्रीमती सुमन एक्का, जिला न्यायाधीश-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जगदलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायालय परिसर के ‘‘न्याय सदन भवन’’ में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चयनित कुछ सक्रिय पैरालीगल वालिंटियर्स की बैठक ली गई ।
बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जगदलपुर के प्रभारी सचिव श्री बलराम कुमार देवांगन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जगदलपुर द्वारा उपस्थित पैरालीगल वालिंटियर्स को सर्वप्रथम सोशल डिस्टेंस मेंटेंन एवं सेनेटाईज रहने के संबंध में बताते हुए लाॅकडाउन अवधि में उनके द्वारा आमजन को क्या-क्या सहयोग किया गया, इस संबंध में उनसे जानकारी लेकर इस अवधि में उन्हें आमजनों को सहायता प्रदान करने में हुए अनुभवों को साझा भी किया गया ।
उपस्थित पैरालीगल वालिंटियर्स को कोराना महामारी काल के दौरान मजदूर या अन्य व्यक्ति जो एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं, रास्ते पर उन्हें जरूरत अनुसार आवश्यक सहयोग करने के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किया गया । साथ ही उन्हें इस अवधि में आमजन को कोरोना वायरस की रोकथाम से बचाव की जानकारी देने के साथ-साथ उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेंन करवाने, अपने-अपने कार्यक्षेत्रों-निवास स्थानों के आस-पास स्थापित क्वारेनटाईन सेन्टर की जानकारी रखने, स्थापित लीगल एड क्लीनिक क्लीनिक के कार्यालय प्रमुख-पंचायत प्रमुखों से समन्वय स्थापित रखने, वर्तमान समय में कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे गैर सरकारी संगठन-सेवाभावी संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने एवं आसपास के क्षेत्रों में स्वच्छता रखने हेतु जानकारी देने के संबंध में प्रेरित भी किया गया ।
बेमेतरा । दीपावली पर्व के मद्देनजर, जिला कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने आज जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि दिवाली के दौरान…
बेमेतरा। दीपावली के शुभ अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री रणवीर शर्मा ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम कंतेली कसार के वृद्धा आश्रम का दौरा किया। उनके साथ पुलिस…
* रायपुर से राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड तक चलेंगी बीआरटीएस बसेंरायपुर I नवा रायपुर अटल नगर के राज्योत्सव मेला ग्राउण्ड में 04 से 06 नवंबर तक आयोजित होने वाली राज्योत्सव एवं राज्य…
रायपुर I राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर 05 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथिगण शामिल होंगे। इस क्रम…
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 01 नवंबर को अमर शहीद संत कंवर राम साहिब जी के शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सन्त…
रायपुर I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 1 नवंबर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण…
कवर्धा I उप मुख्यमंत्री और कवर्धा विधायक विजय शर्मा के प्रयासों से जिला कबीरधाम के दोनों सहकारी शक्कर कारखानों के गन्ना विक्रेता किसानों करोड़ों रुपए का दीपावली बोनस मिला है जिससे…
रायपुर । मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तीकरण योजनान्तर्गत कार्यरत् राज्य के विभिन्न जिला/जनपद पंचायत संसाधन केन्द्रों में कार्यरत् संकाय सदस्य, डाटा एन्ट्री आपरेटर एवं चतुर्थ श्रेणी के कुल 330 कर्मचारियों के पूर्व…