यूपी में कानून व्यवस्था दयनीय, सिर चढ़ कर बोल रहे अपराध : मायावती
Updated on
14-10-2020 10:38 PM
गोंडा । उत्तर प्रदेश के गोंडा में तीन नाबलिग सगी बहनों पर एसिड अटैक की घटना से सियासत गरमा गई है. मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. मायावती ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा है कि यूपी में कानून व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना चिंता की बात है. उधर गोंडा पुलिस ने मामले में फरार आरोपी को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है.
आोरपी को गोली लगी है और अस्पताल में इलाज चल रहा है. मायावती ने ट्वीट किया है भू-माफियाओं द्वारा पुजारी की हत्या के प्रयास के बाद यूपी के गोंडा में ही सोते समय तीन दलित बहनों पर एसिड डालकर जलाने की प्रयास अति-दुःखद व शर्मनाक है. यूपी में कानून-व्यवस्था का इतना बिगड़ जाना बड़ी चिन्ता की बात जरूर है.
उन्होंने सवाल किया कि यूपी में हर प्रकार का अपराध सर चढ़कर क्यों बोल रहा है? उल्लेखनीय है कि गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के पसका गांव में 3 सगी बहनों पर तेजाब फेंक दिया गया था. इस सनसनीखेज वारदात में तीनों बहनें बुरी तरह झुलस गईं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस जांच में एक तरफा प्यार में एसिड फेंकने की बात सामने आई है. आरोपी की पहचान होने के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 4 टीमें लगाई गई थी.
देर शाम स्वाट टीम ने आरोपी को करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के हुजूरपुर मोड़ के पास घेर लिया. पुलिस टीम को देखने के बाद आरोपी ने फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की, लेकिन वह जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. पुलिस ने घायल आरोपी को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि एसिड अटैक के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…