पटना। बिहार में लालू परिवार के संकटमोचक कहे जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में जैसे ही यह खबर मिली कि उनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं, आरजेडी के भीतर हलचल मच गई। पूर्व सीएम राबड़ी देवी से लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तक परेशान हो गए। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव ने कई बार रघुवंश प्रसाद सिंह से बात भी की। हालांकि, इस खबर ने सबसे ज्यादा उनके प्रिय दोस्त व पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को परेशान किया। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि जब से लालू यादव ने अपने संकटमोचक दोस्त की खबर सुनी है, वह न सिर्फ परेशान हैं, बल्कि बहुत बेचैन भी हो गए हैं। लालू रात भर बेचैन रहे और ठीक से सो भी नहीं पाए। माना जाता है कि जब भी लालू और लालू परिवार पर संकट आया है, रघुवंश जैसे दोस्त ने ही संकटमोचक के तौर पर हर मामले को सुलझाया है1 जानकार भी बताते हैं कि लालू अगर सबसे ज्यादा किसी पर विश्वास करते हैं तो वह सिर्फ उनके दोस्त रघुवंश है और आज जब रघुवंश प्रसाद सिंह पटना एम्स में भर्ती हैं और जांच रिपोर्ट में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है तो लालू परेशान हो गए हैं। रघुवंश पटना के एम्स में भर्ती है जहां उनका इलाज चल रहा है। रघुवंश को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में अभी रखा गया है1 उनके कोरना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है1 खासकर स्वास्थ्य विभाग रघुवंश के परिवार वालों उनके रिश्तेदारों और उनके बेहद करीबी का भी कोरोना सैंपल लेने की तैयारी में है1 सबसे अहम जानकारी यह मिल रही है कि स्वास्थ्य विभाग ने उन सभी 4 लोगों से संपर्क किया है और बहुत जल्द इन सभी की मेडिकल जांच कराएगी। जो लोग रघुवंश प्रसाद सिंह को उनके पैतृक गांव महनार से पटना एम्स में भर्ती कराने लाए थे। इन 4 लोगों में रघुवंश प्रसाद सिंह के दो भतीजे राजेश सिंह और मुकेश सिंह हैं, जबकि दो रघुवंश प्रसाद सिंह के ड्राइवर हैं।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…