मां-बेटे में कोविड-19 संक्रमण मिलने पर कृष्णा वेली कालोनी को किया गया सील
Updated on
13-06-2020 09:53 PM
कालोनी के लोगों को भी निकलने पर लगा प्रतिबंध
घरघोड़ ब्लाक के एक श्रमिक 29 मई को लौटा था महाराष्ट्र
रायगढ़। रायगढ़ शहर सहित ब्लाक में एक साथ तीन लोगों की कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने पर हड़कंप मच गया। पुलिस बल तत्काल बोईरदार क्षेत्र के विजयपुर स्थित कृष्णा वेली कालोनी के मार्ग को सील कर दी। साथ ही लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। होम क्वारेंटीन में रहने वाले परिवार का कोरोना पॉजिटिव आने का यह पहला मामला है। ऐसे में पुलिस व प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
जिले में बढ़ रहे मरीजों की संख्या को देखते हुए अब लोगों को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है। अब पूरे बाजार खुल जाने से हर दिन भीड़-भाड़ से गुजरना पड़ रहा है, जिससे अब कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है। गुरुवार रात को आई रिपोर्ट के अनुसार शहर के बोईरदादर क्षेत्र के विजयपुर स्थित कृष्णा वेली निवासी एक परिवार के 7 सदस्य बीते 7 जून को नागपुर से रायगढ़ लौटे थे, जिसकी सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने उनका सैंपल लेकर होम क्वारेंटाइन में रहने के लिए कहा था। गुरुवार को जब इनका आरटीपीसीआर जांच हुई तो पहले एक महिला का रिपोर्ट पॉजिटिव आई फिर कुछ ही देर बाद उसके बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक ही घर के मां-बेटा दोनों संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल बोइरदादर पहुंच कर मां-बेटा को उपचार के लिए एमसीएच कोविड अस्पताल भेजा। साथ ही उसके घर के अन्य साथियों का दोबारा सैंपल लेकर जांच के लिए मेडिकल कालेज भेजा गया है। वहीं अन्य परिजनों को होम क्वारेंटाइन में रहने को कहा है। साथ ही जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी बोइरदादर क्षेत्र पहुंच गई और कालोनी में जाने वाले मार्ग को सील कर दिया ताकि ना कोई बाहर से अंदर जा सके और ना ही कोई बाहर आ सके।
शहर के बोइरदादर में दहशत का माहौल
बोईरदादर क्षेत्र के विजयपुर में जब इस संबंध में लोगों से बात किया गया तो उनका कहना था कि अभी तक तो ग्रामीण क्षेत्र से ही संक्रमित मरीज की पुष्टि होती थी, लेकिन अब शहरी क्षेत्र से नए केस आने से लोगों में दहशत हो गया है। वहीं बताया जा रहा है कि फिलहाल यह परिवार जब से रायगढ़ आया है तब से सभी घर में ही थे, लेकिन इसके बाद भी खतरा तो बना ही है।
पांच दिन बाद कालोनीवासियों का लेंगे सैंपल
इस संबंध में जब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना था कि संक्रमित परिवार के सदस्यों का सैंपल लिया गया है। पांच दिन बाद कालोनीवासियों का सैंपल लेकर जांच किया भेजा जाएगा। उनका कहना था कि कोरोना वायरस का किटाणु को ब्लड तक पहुंचने में चार से पांच दिन का समय लग जाता है। ऐसे में अभी सैंपलिंग करने से निगेटिव रिपोर्ट आ जाएगा। इस कारण देर से सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। शुक्रवार सुबह से स्वास्थ्य विभाग की टीम कालोनी पहुंच कर जांच कर रही थी कि ये परिवार कितने लोगों से मिला है। हालांकि देर शाम तक कुछ खास जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी थी।
घरघोड़ा कमतरा सेंटर से मिला एक संक्रमित
इस संबंध में घरघोड़ा बीपीएम से बात किया गया तो उनका कहना था कि कर्राकछार निवासी दो लोग विगत दिनों रोजगार के लिए महाराष्ट्र गए हुए थे। दोनों व्यक्ति 3 जून को घरघोड़ा पहुंचे। इसके बाद जानकारी होने पर दोनों को स्क्रीनिंग जांच कर घरघोड़ा कमतरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में क्वारेंटाइन किया गया था। इनका सैंपल कलेक्ट कर 7 जून को मेडिकल कालेज आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। यहां जांच के दौरान 11 जून की रात एक का रिपोर्ट पॉजिटिव आया, जिसकी सूचना मिलने के बाद घरघोड़ा स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल उक्त क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचकर उक्त श्रमिक का हिस्ट्री ली गई और उक्त सेंटर को सील कर दिया गया है। साथ ही शुक्रवार को सुबह से ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सेटर के आसपास स्थित करीब 18 घरों का सर्वे किया गया है। वहीं लोगों को समझाइश दी गई कि अगर किसी को सर्दी-खांसी व बुखार की शिकायत आती है तो तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें। वहीं उक्त श्रमिक को रात में ही उपचार के लिए रायगढ़ कोविड अस्पताल भेज दिया गया था।
जिले में संक्रमित मरीज हुई 63
गुरुवार शाम को घरघोड़ा ब्लाक के क्वारेंटाइन सेंटर से एक तथा शहर के बोईरदादर क्षेत्र के कृष्णा बेली कालोनी से दो लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद अब जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 63 पहुंच गई है। वहीं अभी तक जिले के 14 लोगों के स्वस्थ होकर घर भी लौट चुके हैं। जिससे अब जिले में 49 मरीज एक्टीव बचे हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
रेड जोन में चार ब्लाक
जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा अब ब्लाकों को भी रेड जोन में डाल दिया गया है। जिसमें ब्लॉक बरमकेला, सारंगढ़, लैलूंगा, धरमजयगढ़ समेत लोईग और रायगढ़ शहरी रेड जोन घोषित किया गया है। वहीं खरसिया और पुसौर को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया। कंटेन्मेंट जोन में लैलूंगा के सोनाजोरी, तोलमा और मुकडेगा के अलावा ईडन गार्डन व जिला पंचायत के करीब स्थित हॉस्टल एरिया को शामिल किया गया है।
जशपुरनगर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय बगिया में आम नागरिकों से मुलाकात करके उनकी मांगों और समस्याओं की जानकारी ली।जशपुर के नागरिकगण बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री को…
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में सफाई कर्मियों के साथ दीवाली की खुशियां मनाई और उन्हें अपनी ओर से मिठाई और उपहार दिए। इस मौके पर मुख्यमंत्री…
बिलासपुर। रतनपुर क्षेत्र में जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरूद्ध थाना रतनपुर पुलिस के द्वारा अलग अलग 04 जगहों पर की गई घेराबंदी कर की गई रैंड कार्यवाही में पकड़े…
बलौदाबाजार। जिले में शुक्रवार रात बड़ा विवाद हो गया, जब सिमगा तहसील के दामाखेड़ा गांव में कबीरपंथियों के धार्मिक स्थल पर पटाखा फोड़ने को लेकर तनाव फैल गया।सूचना मिलते ही गृह…
रायपुर। राजधानी के पंडरी क्षेत्र की दो दुकानों में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लग गई। जिन दुकानों में आग लगी उनके नाम नाकोड़ा ज्वेलर्स और दूसरी फर्नीचर की दुकान…
रायपुर : नैसर्गिक सुंदरताओं को समेटे जशपुर की खूबसूरती को भला कौन निहारना नहीं चाहेगा। सिन्दूरी सुबह और गुलाबी ठण्ड के दस्तक के बीच नीले आकाश, पक्षियों के चहचहाहट, कलरव…
रायपुर, 01 नवंबर 2024 I मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों को 02 नवम्बर गोवर्धन पूजा के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की…
दीपावली का त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम बगिया पहुंचे मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज यहां उनके कैम्प कार्यालय में बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने मुलाकात की और…
रायपुर, 01 नवम्बर 2024 I मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज नवा रायपुर में सफाई कर्मियों के साथ दीवाली की खुशियां मनाई और उन्हें अपनी ओर से मिठाई और उपहार दिए।…