Select Date:

कोलार पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरो से बरामद किये 07 लाख रूपये कीमती चोरी की 04 एक्टीवा व 10 मोटर साईकिल कुल 14 दोपहिया वाहन

Updated on 15-07-2020 12:45 AM
भोपाल : अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन, भोपाल  उपेन्द्र जैन एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इरशाद वली द्वारा कोरोनो महामारी मे लाकडाउन खुलने के बाद बढते संपंति संबंधी अपराध एवं वाहन चोरी घटनाओ की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए अपने थाना क्षेत्र के बदमाशो की लगातार चेकिंग एवं वाहन चेकिंग दौरान व्हीडीपी पोर्टल के माध्यम से वाहन चेकिंग के निर्देश दिये गये है, जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक भोपाल (दक्षिण)  सांई कृष्णा थोटा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 1 भोपाल श्री रजत सकलेचा , नगर पुलिस अधीक्षक हबीबगंज संभाग भोपाल भूपेन्द्र सिंह के कुशल निर्देशन मे थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया कोलार रोड द्वारा व्हीडीपी पोर्टल की सहायता से वाहन चेकिंग हेतु 02 टीमे गठित की गई । 
दिनांक 13/07/20 को प्रथम टीम मे लगे उनि प्रवीण ठाकरे व हमराह बल द्वारा पैदल भ्रमण कर वाहनो की व्हीडीपी पोर्टल द्वारा गेहुखेडा डीमार्ट के पास वाहनो की आकस्मिक चेकिंग की गई । जो चेकिंग के दौरान एक एक्टीवा क्रमांक एमपी 04 एस जेड 6130 पर सवार संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया । जिसके वाहन की व्हीडीपी पोर्टल से चेकिंग गई पोर्टल पर चेक करते समय संदिग्ध व्यक्ति अपना वाहन छोडकर भागने लगा जिसे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकडा गया । जिसने नाम पता  पूछने पर अपना नाम जीतेन्द्र उर्फ बिट्टू पिता देवीसिहं राजपूत उम्र 24 साल निवासी निरंज वार्ड गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर मप्र. हाल निवासी जहां. बाद भोपाल का होना बताया । जिससे वाहन के संबंध हिकमतअमली से पूछताछ की गई जो अपने कथन मे बताया कि उक्त वाहन कुछ दिन पहले थाना कोलार के गुरूकृपा टावर के पास से चोरी किया गया था । व्हीडीपी पोर्टल मे वाहन की तस्दीत की गई जो थाना हाजा के अपराध क्रमांक 1113/20 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया । आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर इस्तगाशा क्रमांक 02/20 धारा 41(1-4)/379 भादवि मे गिरफ्तार कर थाने लाया गया । आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओ के संबंध मे पूछताछ करने पर अपने 27 साक्ष्य के मेमो मे बताया कि मैने भोपाल शहर कई जगहो से मोटर साईकिल चोरी की गई है जो मैने अलग-अलग स्थानो पर बेचने के लिये छुपाकर रखी है चलो चलकर बरामद करा देता हूं । बाद आरोपी की निशादेही पर 02 मो.सा. डी मार्ट पार्किंग से , 03 मो.सा. सेमरी नहर की झाडियो से तथा 02 मो.सा. विशाल मेगामार्ट कोलार की पार्किंग से बरामद की गई । जिनकी व्हीडीपी पोर्टल से तस्दीक की गई जिसमे थाना कोलार रोड के 06 अपराधो एवं थाना पिपलानी के 01  अपराध मे मो.सा. चोरी होना पाया गया । आरोपी का आपराधिक रिकार्ड चेक करने पर थाना गाडरवाडा जिला नरसिंगपुर मे 03 चोरी के अन्य अपराध कारित करना पाये गये है । आरोपी ने पूछताछ मे पूर्व मे वाहन चोरी से मिले रूपयो से 02 चार पहिया वाहन खरीदना बताया जिसमे कार मारूति स्वीफ्ट एमपी 04 सीक्यू 1566 को जप्त किया गया तथा दूसने वाहन के संबंध मे आरोपी का पुलिस रिमांड लिया जा रहा है ।  इसी तारतम्य में दिनांक 13/07/2020 को ही द्तीय टीम मे लगे उनि रमन शर्मा व हमराह बल द्वारा वाहनो की व्हीडीपी पोर्टल द्वारा ललिता नगर वाईन शाप के सामने चेकिंग गई चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लाल शर्ट मे एक व्यक्ति वाईन शाप के पास काले रंग की एक्टीवा क्रमांक एमपी 04 एसएच 3186 लेकर खडा है जो चोरी की है कि सूचना पर उक्त लाल शर्ट के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया । जिससे उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम जीतेन्द्र अहिरवार पिता फूलसिंह अहिरवार उम्र 30 साल नि ग्राम अमरावदखुर्द थाना अवधपुरी भोपाल का होना बताया । जिससे एक्टीवा वाहन के संबंध मे कागजात मांगे गये जो गोल-मोल जवाब दिया । वाहन का रजिस्ट्रेशन व्हीडीपी पोर्टल से सर्च किया गया जो थाना बैरागढ भोपाल के अप.क्रमांक 426/20 धारा 379 भादवि मे चोरी होना पाया गया । जिससे वाहन के संबंध हिकमतअमली से पूछताछ की गई जो अपने कथन मे बताया कि उक्त वाहन कुछ दिन पहले सिंधी बैरागढ से चोरी किया था । आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर इस्तगाशा क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4)/379 भादवि मे गिरफ्तार कर थाने लाया गया । आरोपी से चोरी की अन्य घटनाओ के संबंध मे पूछताछ करने पर अपने 27 साक्ष्य के मेमो मे बताया कि मैने भोपाल शहर कई जगहो से मोटर साईकिल चोरी की गई है जो मैने 02 मो.सा. बैरागढ चीचली कोलार गांव मे व 03 मो.सा. बोरदा कोलार गांव मे किराये के मकान मे छुपाकर रखी है चलो चलकर बरामद करा देता हूं । बाद आरोपी की निशादेही पर 05 अन्य मो.सा. बरामद की गई । जिनकी व्हीडीपी पोर्टल से तस्दीक की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी का नाम-
1. जीतेन्द्र उर्फ बिट्टू पिता देवीसिहं राजपूत उम्र 24 साल निवासी निरंज वार्ड गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर मप्र. हाल निवासी जहां. बाद भोपाल।
2. जीतेन्द्र अहिरवार पिता फूलसिंह अहिरवार उम्र 30 साल नि ग्राम अमरावदखुर्द थाना अवधपुरी भोपाल।
बरामद वाहनो की कीमत –  करीबन 07 लाख रूपये
आरोपियो की गिरफ्तारी व चोरी के वाहन बरामदगी मे उनि प्रवीण ठाकरे , उनि रमन शर्मा , सउनि जसवंत सिंह , सउनि राजेन्द्र सिंह गुर्जर प्रआर विजय यादव , आर कंचन , आर कुंवर बहादुर , आर. उमेश सेन , आर देवेन्द्र , आर कैलाश जाट , आर अरविंद राजपूत आर प्रमोद व आर अवधेश का विशेष योगदान रहा ।
आरोपी जीतेन्द्र उर्फ बिट्टू पिता देवीसिहं राजपूत उम्र 24 साल निवासी निरंज वार्ड गाडरवाडा जिला नरसिंहपुर मप्र. से बरामद वाहनो की सूची-
1- एमपी 04 एसजेड 6130 एक्टीवा स्कूटर अप.क्रमांक 1113/20 धारा 379 भादवि थाना कोलार रोड।
2-एमपी 04 एसटी 5477 एक्टीवा स्कूटर अप.क्रमांक 478/20 धारा 379 भादवि थाना कोलार रोड।
3-एमपी 04 क्यूई 6870 पेशन मो.सा. अप.क्रमांक 830/17 धारा 379 भादवि थाना कोलार रोड।
4- एमपी 04 क्यूडी 7596 आई स्मार्ट मो.सा. अप.क्रमांक 576/16 धारा 379 भादवि थाना कोलार रोड।
5-एमपी 04 क्यूए 2472 टीवीएस स्पार्ट मो.सा. अप.क्रमांक 55/16 धारा 379 भादवि थाना कोलार रोड।
6-एमपी 04 एफएम 4975 सीडी डीलक्स मो.सा. अप.क्रमांक 479/17 धारा 379 भादवि थाना कोलार रोड।
7- एमपी 04 एमएक्स 2610 स्पलेंडर मो.सा. अप.क्रमांक 462/17 धारा 379 भादवि थाना कोलार रोड।
8-एमपी 04 एसएन 2283 एक्टीवा स्कूटर अप.क्रमांक 608/20 धारा 379 भादवि थाना पिपलानी।
आरोपी जीतेन्द्र अहिरवार पिता फूलसिंह अहिरवार, उम्र 30 साल, नि. ग्राम अमरावदखुर्द थाना अवधपुरी भोपाल से बरामद वाहनो की सूची
1-एमपी 04 एनयू 3577 हीरो होंडा मो.सा. इस्त.क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि।
2-एमपी 04 एसएच 3186  एक्टीवा स्कूटर अप.क्रमांक 426/20 धारा 379 भादवि थाना बैरागढ। 
3-एमपी 04 एनयू 6945  होंडा यूनिकार्न मोसा. इस्त.क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि।
4-एमपी 04 एमएम 7471  होंडा सीडी डिलक्स मो.सा. इस्त.क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि।
5-एमपी 04 डब्ल्यूएम 6096 होंडा डिलक्स मो.सा. इस्त.क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि।
6-एमपी 04 एमजे 1274 प्लेटिना मो.सा. इस्त.क्रमांक 03/20 धारा 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 24 November 2024
भोपाल में 15 नवंबर की रात को एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले की जांच के बाद बजरिया थाना पुलिस ने मृतका के आरपीएफ जवान पति,…
 24 November 2024
मध्यप्रदेश नर्सिंग काउंसिल की अनियमितता का मामला सामने आया है। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने डिप्टी रजिस्ट्रार चंद्र प्रकाश शुक्ला पर गंभीर आरोप लगाया हैं।उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रार की…
 24 November 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में बुजुर्गों को मोबाइल के जरिए डिजिटल पेमेंट सिखाने वाले महेश का जिक्र 'मन की बात' के 116वें प्रसारण में किया। प्रधानमंत्री ने डिजिटल अरेस्ट की…
 24 November 2024
भोपाल। दिल्ली से इटारसी और भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों के सामान चोरी करने वाले दो बदमाशों को जीआरपी ने राजधानी के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से पकड़ा…
 24 November 2024
भोपाल। राजधानी के न्यू मार्केट में फर्जी आईपीएस बनकर घूम रही एक युवती को टीटी नगर थाना पुलिस ने पकड़ा है। इंदौर की यह युवती एडिशनल एसपी की वर्दी में अपने…
 24 November 2024
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के त्यागपत्र देने से रिक्त हुई सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रही। हालांकि…
 24 November 2024
भोपाल)। भोपाल के ईंटखेड़ी स्थित घासीपुरा में शुक्रवार 29 नवंबर से शुरू होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार 100 एकड़ क्षेत्र में पंडाल लगाया गया है, जहां प्रदेश सहित…
 24 November 2024
भोपाल : फरवरी-2025 में भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को आमंत्रित करने और निवेश की संभावनाएं तलाशने के लिए मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव रविवार 24 नवंबर से 30…
 24 November 2024
भोपाल। बागसेवनिया इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब एक बजे की है। उस वक्त किशोरी घर…
Advertisement