'स्त्री 2' के फेर में तबाह हो गई 'खेल खेल में' और 'वेदा', रक्षाबंधन पर दोनों चारों खाने चित
Updated on
20-08-2024 06:14 PM
बॉक्स ऑफिस पर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री 2' हर दिन धमाल मचा रही है। पांच दिनों में इस फिल्म ने देश में बंपर 228 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस को रिलीज हुई 'खेल खेल में' और 'स्त्री' का हाल ऐसा है, जैसे काटो तो खून नहीं! ओपनिंग डे से ही दोनों फिल्में पस्त हैं। वीकेंड पर भी इनका जोर नहीं चला। अब जब सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार था, तब भी इन दोनों की नैया डूबती चली गई। आलम यह है कि अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम जैसे बड़े सितारों की ये फिल्में 'स्त्री 2' की सुनामी में बेसुध हो चुकी हैं।
अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम दोनों इस बार हार गए हैं। चार दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड और रक्षाबंधन की आंशिक छुट्टी के बावजूद 'खेल खेल में' और 'वेदा' ने पांच दिनों में साथ मिलकर भी महज 31.45 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है। जबकि अमर कौशिक के डायरेक्शन में बनी 'स्त्री 2' ने अकेले सोमवार को पांचवें दिन देश में 37.00 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है।
पांचवें दिन 1.90 करोड़ ही कमा सकी 'खेल खेल में'
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, वाणी कपूर, फरदीन खान, एमी विर्क, आदित्य सील और प्रज्ञा जायसवाल स्टारर 'खेल खेल में' ने सोमवार को 5वें दिन महज 1.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। यह हाल तब है, जब रक्षाबंधन के कारण सोमवार को आंशिक छुट्टी थी। एक दिन पहले रविवार को मुदस्सर अजीज की इस फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपये कमाए थे। साफ है कि छुट्टियों के बावजूद फिल्म की कमाई लगातार घट रही है। पांच दिन में 'खेल खेल में' का टोटल कलेक्शन महज 15.95 करोड़ रुपये है।
100 करोड़ के बजट में बनी है 'खेल खेल में'
'खेल खेल में' की सिनेमाघरों में हालत का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इसके सुबह के शोज में 100 में से 6-7 सीटों पर ही दर्शक नजर आ रहे हैं। जबकि शाम और रात के शोज में छुट्टी के दिन भी 100 में से 70 सीटें खाली नजर आई हैं। इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अब मंगलवार को फिल्म का सामना पहले कामकाजी दिन से होगा। लिहाजा, कमाई में और गिरावट आने की पूरी संभावना है।
'वेदा' की हालत और पस्त, 5वें दिन कमाई 1.50 करोड़
जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ की 'वेदा' का हाल 'खेल खेल में' से भी बुरा है। हालांकि, इस फिल्म ने शुरुआत में अक्षय की फिल्म से अधिक कमाई की, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीता इसकी हालत पतली होती चली गई। अब सोमवार को 5वें दिन इसने 1.50 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। फिल्म का टोटल कलेक्शन देश में 15.50 करोड़ रुपये है।
'वेदा' के साथ है दोहरी मुश्किल
'कल हो ना हो' फेम निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी 'वेदा' के साथ समस्या यह है कि इसे ना तो अधिक दर्शक मिल रहे हैं, और ना ही इसकी तारीफ हो रही है। ऐसे में इसका हाल आगे और भी बुरा होगा। हालांकि, फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसलिए इसके पास 'खेल खेल में' के मुकाबले अपने घाटे को कम करने का ज्यादा बड़ा मौका है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…