'कभी खुशी कभी गम' में काजोल नहीं ऐश्वर्या राय को लेना चाहते थे करण जौहर, बताया क्यों बदला फैसला
Updated on
02-06-2023 10:10 PM
फिल्ममेकर करण जौहर की ख्वाहिश थी कि उन्हें अपने करियर में एक बार ऐश्वर्या राय के साथ काम करने का मौका मिले। लेकिन जब भी ऐसा मौका आया, करण जौहर के हाथ से फिसल गया। कई साल बाद भी दोनों किसी फिल्म में साथ काम नहीं कर सके। फिर 2016 में करण जौहर ने आखिरकार अपनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या के साथ काम किया। करण जौहर 'कभी खुशी कभी गम' में भी ऐश्वर्या को ही साइन करना चाहते थे। फिल्म की कहानी के वक्त से ही उनके दिमाग में ऐश्वर्या का नाम था। लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि काजोल फिल्म का हिस्सा बन गईं।
Karan Johar को लगा कि Kajol शायद 'कभी खुशी कभी गम' न करें, इसलिए उन्होंने पहले ही Aishwarya Rai Bachchan को फिल्म में लेने का मन बना लिया था। पर पासा पलट गया और ऐश्वर्या की जगह Kabhi Khushi Kabhie Gham में शाहरुख के ऑपोजिट काजोल फाइनल हो गईं।
'मुझे लगा काजोल की शादी हो चुकी है तो मना कर देंगी'
इस बारे में करण जौहर ने कोमल नाहटा के शो में कहा था, 'मैं जब 'कभी खुशी कभी गम' की कास्टिंग कर रहा था, तो मुझे लगा कि काजोल इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी, क्योंकि काजोल की शादी हो चुकी थी। मुझे लगा कि वह शायद अपनी फैमिली स्टार्ट करें। इसलिए मैंने ऐश्वर्या को फिल्म के लिए अप्रोच किया था। उस दिन दोपहर को 3 बजे मैं काजोल के स्टूडियो गया। मैंने सोचा कि वह फिल्म के लिए मना कर देंगी। हम कुछ आंसू बहाएंगे और फिर मैं वहां से आ जाऊंगा। वास्तव में मुझे बुरा लग रहा था क्योंकि मैंने काजोल के साथ काम किया हुआ है।'
'काजोल तैयार हो गईं तो ऐश्वर्या के पास नहीं गया'
करण जौहर ने आगे कहा था, 'लेकिन पता नहीं क्या हुआ कि काजोल अचानक से इस फिल्म (कभी खुशी कभी गम) को करने के लिए तैयार हो गईं। इसलिए मैं ऐश्वर्या से मिलने नहीं गया। लेकिन हां, उस फिल्म के लिए ऐश्वर्या मेरी पसंद थीं। उसके बाद तो फिर ऐश्वर्या के साथ काम करने के मौके हाथ से निकलते ही चले गए।'
ऐश्वर्या का दावा, करण उनके पास गए थे
हालांकि इस बारे में ऐश्वर्या राय ने बाद में 'डीएनए' को दिए इंटरव्यू में कहा था कि करण जौहर उनके पास 'कभी खुशी कभी गम' की स्क्रिप्ट लेकर गए थे। बाद में स्क्रिप्ट और कैरेक्टर बदल दिया गया था। ऐश्वर्या ने कहा था कि फिल्म की कहानी उन्हें सुनाई गई थी और इसलिए जब उन्होंने स्क्रीन पर फिल्म देखी तो पाया कि कैरेक्टर बदल दिया गया है।
'कभी खुशी कभी गम' में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, करीना कपूर, फरीदा जलाल और ऋतिक रोशन नजर आए थे। फिल्म रिलीज होने पर सुपरहिट रही थी और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी।
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…