कंगना रनौत के जिस बंगले पर चार साल पहले चला था BMC का बुलडोजर, उसे 40 करोड़ में बेचने की तैयारी में एक्ट्रेस?
Updated on
05-08-2024 06:46 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत चर्चा में हैं। खबर है कि वह मुंबई के ब्रांदा स्थित अपना बंगला बेचने की तैयारी कर रही हैं। यह वही बंगला है, जो साल 2020 में विवादों में था। बंगले में अवैध निर्माण का हवाला देकर बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने बुलडोजर चलाया था। इसी बंगले में कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका फिलम्स' का दफ्तर भी है।
रविवार को इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोर्ट्स आईं, जिसमें कहा गया है कि कंगना रनौत यह बंगला 40 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी कर रही हैं। हालांकि, एक्ट्रेस या उनकी टीम की तरफ से इस ओर कोई बयान नहीं आया है। बंगला बेचने की ये रिपोर्ट्स एक यूट्यूब चैनल 'कोड एस्टेट' के हवाले से है, जिसने बिना कंगना का नाम लिए दावा किया है कि बांद्रा इलाके में एक प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस बिक्री के लिए है।
285 मीटर का है प्लॉट, 3042 Sqft बिल्डअप एरिया
इस वीडियो में भले ही कंगना का नाम नहीं लिया गया है, लेकिन जो फोटो-वीडियो इस्तेमाल किए गए हैं, वो कंगना रनौत के मणिकर्णिका फिल्म्स के दफ्तर का ही है। 'कोड एस्टेट' ने वीडियो में बताया है कि इस प्रॉपर्टी का प्लॉट साइज 285 मीटर है, जबकि बंगले का निर्माण क्षेत्र 3042 स्क्वायर फीट है।
BMC ने 2020 में चलाया था बुलडोजर
करीब चार साल पहले सितंबर, 2020 में कंगना रनौत और BMC के बीच इस बंगले को लेकर खूब विवाद हुआ था। BMC ने आरोप लगाया कि कंगना ने बंगले में अवैध निर्माण करवाया है। नागरिक निकाय ने नोटिस थमाने के बाद पाली हिल में स्थित कंगना के इस दफ्तर के कुछ हिस्सों पर बुलडोजर चलवा दिया था।
हाई कोर्ट में कंगना ने किया था केस, 'दुर्भावना से प्रेरित' थी कार्रवाई
मामले में 9 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बाद तोड़फोड़ का काम रोक दिया गया। कंगना रनौत ने कोर्ट में बीएमसी के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था और मुआवजे के तौर पर 2 करोड़ रुपये की मांग की थी। लेकिन फिर मई 2023 में कंगना ने अपनी यह याचिका वापस ले ली। बॉम्बे हाई कोर्ट के जस्टिस एसजे कथावाला और जस्टिस रियाज छागला की बेंच ने सुनवाई के दौरान यह माना कि बंगले के लगभग 40 प्रतिशत हिस्से को ध्वस्त करने की नगर निगम की कार्रवाई 'दुर्भावना से प्रेरित' थी और यह अधिकारों की पूरी तरह से अवहेलना थी।
8 फ्लॉप के बाद अब सितंबर में रिलीज होगी 'इमरजेंसी'
वर्कफ्रंट की बात करें तो काम की बात करें तो कंगना रनौत की अगली फिल्म 'इमरजेंसी' है। कई बार पोस्टपोन होने के बाद अब यह फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली है। फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। इससे पहले वह 2023 में 'तेजस' में नजर आई थीं, जो बुरी तरह फ्लॉप हुई। साल 2015 में 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के बाद कंगना की कुल 9 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिनमें से 8 फिल्में फ्लॉप हुई हैं, जबकि एक 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' एवरेज रही है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…