बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना
रनौत अक्सर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। अवह देश के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी का खुलकर समर्थन करती हैं। अब खबरें आ रही हैं कि वह राजनीति में कदम
बढ़ा सकती हैं। लेकिन, इस पर कंगना रनौत ने साफ कर दिया है कि उन्हें ऐक्टिंग से ही
प्यार है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'जो लोग सोचते हैं कि मैं मोदी का इसलिए सपॉर्ट
करती हूं क्योंकि मैं राजनीति में भाग लेना चाहती हूं। मेरे दादा जी 15 साल तक कांग्रेस
के एमएलए रहे है। मेरा परिवार हमेशा से राजनीते से जुड़ा रहा है और मुझे फिल्म गैंगस्टर
के बाद लगभग हर साल कांग्रेस से ऑफर मिलते रहे हैं।' कंगना रनौत ने अगले ट्वीट में
लिखा कि 'इस फिल्म मणिकर्णिका के बाद बीजेपी ने टिकट ऑफर भी किया था। मैं अपने काम
से प्यार करती हूं और मैंने कभी भी राजनीति के बारे में सोचा। इसलिए जो लोग मेरी पंसद
के इंसान को सपॉर्ट करने पर मुझे ट्रोल कर रहे हैं उन्हें अब रुक जाना चाहिए।' बता
दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में कंगना रनौत शुरू से ही मुखर रही हैं। इस
मामले को लेकर उनका कहना है कि बॉलिवुड में नेपोटिज्म के चलते सुशांत की मौत हुई है।