बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल की मंडी सीट से सांसद कंगना रनोट ने जोशीमठ (ज्योतिर्मठ) के स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर पलटवार किया है। हाल ही में शंकराचार्य ने महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे को गद्दार और विश्वासघाती कहा था। इस पर अब कंगना ने कहा है कि ऐसी छोटी और ओछी बातें शंकराचार्य को शोभा नहीं देतीं।
शंकराचार्य ने उद्धव ठाकरे के निवास पर दिया था बयान
15 जुलाई को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था कि उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात हुआ है और इस बात को महाराष्ट्र की जनता जानती है। जो लोग विश्वासघात करते हैं, वे हिंदू नहीं हो सकते।
अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर रिएक्शन...
पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने 15 जुलाई को कहा था- उद्धव ठाकरे या देवेंद्र फडणवीस, किसके साथ विश्वासघात हुआ, इसका फैसला महाराष्ट्र की जनता करेगी। हिन्दुत्व के साथ विश्वासघात करने पर क्या कहा जाएगा? जिन्होंने बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा के साथ विश्वासघात किया हो, उस पर क्या कहा जाएगा।
शिवसेना नेता संजय निरूपम ने 16 जुलाई को कहा था- मैं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से कहना चाहता हूं कि आप धर्म और अध्यात्म पर बोलते हैं और हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आप हमारे धार्मिक गुरु हैं लेकिन राजनीति पर मत बोलिए। यह आपका क्षेत्र नहीं हैं।
4 पॉइंट में समझें महाराष्ट्र की राजनीति में बगावत की कहानी...