39वें दिन Kalki 2898 AD ने फिर भरी उड़ान, Bad Newz भी चमकी, 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' 6900 करोड़ पार
Updated on
05-08-2024 06:39 PM
प्रभास और अमिताभ बच्चन की 'कल्कि 2898 एडी' को रिलीज हुए 40 दिन हो चुके हैं। साल 2024 की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म ना सिर्फ अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है, बल्कि इसने अपने छठे वीकेंड में रविवार को एक बार फिर करोड़ों में कारोबार किया है। इस वीकेंड में इसने 3.70 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है, जो तारीफ के काबिल है। खासकर ऐसे समय में जब नई फिल्में पिट रही हैं, 'कल्कि 2898 एडी' अपने आखिरी दौर में भी दर्शकों को रिझा रही है। रविवार को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज' भी चमकी है। जबकि हॉलीवुड फिल्म 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में वाकई तबाही मचा दी है। इस फिल्म ने 10 दिनों में ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 6900 करोड़ रुपये से अधिक की ग्रॉस कमाई कर ली है।
नाग अश्विन के डायरेकशन में बनी Kalki 2898 AD सिनेमाघरों में 15 अगस्त तक ही है। ऐसा इसलिए कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तीन नई फिल्में 'स्त्री 2', 'खेल खेल में' और 'वेदा' रिलीज हो रही हैं। दिलचस्प है कि 600 करोड़ के बजट में बनी 'कल्कि' 39 दिन बाद भी दर्शकों को रिझाने का दम रखती है। बीते शुक्रवार को जहां इस फिल्म ने 65 लाख रुपये की कमाई की थी, वहीं शनिवार को इसने 1.25 करोड़ और रविवार को 1.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। देश में 'कल्कि 2898 एडी' का टोटल कलेक्शन अब 639.65 करोड़ रुपये है।
वर्ल्डवाइड 1034 करोड़ पार पहुंची 'कल्कि 2898 एडी'
'कल्कि 2898 एडी' ने सबसे अधिक 288.86 करोड़ रुपये की कमाई हिंदी वर्जन से की है। जबकि तेलुगू से 284.89 करोड़ रुपये का बिजनस हुआ है। जिस तरह फिल्म को लेकर दर्शकों को रुझान है, उम्मीद जगने लगी है कि क्या ये लाइफटाइम देश में 650 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकेगी! बहरहाल, इस बीच फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन भी 39 दिनों में 1034 करोड़ रुपये हो चुका है। इसमें से विदेशों में 274.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
'बैड न्यूज' ने भी रविवार को करोड़ों में की कमाई
रविवार को विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की 'बैड न्यूज' को भी वीकेंड का फायदा मिला है। आनंद तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रविवार को 17वें दिन 1.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने शरिवार को 1 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि शुक्रवार को 50 लाख रुपये का बिजनस हुआ था। 'बैड न्यूज' ने 17 दिनों में देश में 59.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। जबकि वर्ल्डवाइड इसने 106 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' भारत में 109 करोड़ पार
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' के लिए भी रविवार को दिन भारत में 8 करोड़ की कमाई लेकर आया। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर इसने 10 दिनों में 109.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, यह फिल्म भारत में भले ही बहुत कमाल नहीं दिखा पाई हो, लेकिन ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर इसने 10 दिनों में 824.10 मिलियन डॉलर यानी 6909 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'डेडपूल एंड वुल्वरीन' की वर्ल्डवाइड कमाई 6909 करोड़ पार
शॉन लेवी के डायरेक्शन में बनी 'डेडपूल एंड वुल्वरीन' में रायन रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन लीड रोल में हैं। दुनियाभर में दोनों सुपरहीरो के फैंस इस फिल्म के लिए उतावले हैं। 'डेडलाइन' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने सिर्फ अमेरिका में 395.60 मिलियन डॉलर (3316 करोड़ रुपये) की कमाई की है। जबकि बाकी देशों से 428.50 मिलियन डॉलर यानी करीब 3592 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…