अंबेडकर जयंती पर आमने सामने होंगे ज्योतिरादित्य और कमलनाथ
Updated on
13-04-2021 10:42 AM
दमोह विधानसभा उपचुनाव में अब स्टार प्रचारकों की आमद बढ़ गई है क्योंकि चुनाव प्रचार के लिए 3 दिन का समय ही शेष बचा है।13 अप्रैल को अंततः चुनाव प्रचार अभियान में भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की भी एंट्री हो रही है और अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को ज्योतिरादित्य सिंधिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक ही दिन आमने सामने होंगे क्योंकि उनके रोड शो हैं। कमलनाथ कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन के लिए वोट मांगने के लिए रोड शो करेंगे तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और शिवराज भाजपा उम्मीदवार राहुल लोधी के लिए वोट मांगेंगे। कांग्रेस सरकार जिनके कारण गिरी वह ज्योतिरादित्य सिंधिया और केवल 15 महीने तक ही सत्ता सुख भोग सके कमलनाथ आमने सामने होंगे । इस कारण कमलनाथ उपचुनाव में बिकाऊ बनाम टिकाऊ का मुद्दा जोर शोर से उठाएंगे। कमलनाथ का प्रयास यह होगा कि इस मुकाबले को मतदाता बनाम दल-बदलू बनाया जाए। इसमें कमलनाथ कितने सफल रहे या मतदाताओं को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विकास का वायदा ज्यादा पसंद आया यह 2 मई को मतगणना से ही पता चल सकेगा।
भाजपा ने यहां पर एड़ी- चोटी की ताकत लगाई हुई है और विभिन्न समाजों और वर्गों को साधने की कोशिश की जा रही है तो वहीं पर दूसरी ओर कांग्रेस चुनावी मुकाबले को लोधी बनाम अन्य जातियों के बीच तब्दील करने के प्रयास में जुट गई है।कमलनाथ के अलावा बड़े नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजय सिंह और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन के पक्ष में चुनाव प्रचार कर चुके हैं तो वहीं कुछ पूर्व मंत्री तथा कांग्रेस विधायक प्रचार कार्य में लगे हुए हैं। प्रदेश प्रभारी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उनका चुनावी दौरा निरस्त हो गया है इसलिए पार्टी के प्रचार का सारा दारोमदार प्रदेश नेताओं पर आ गया है। चुनाव प्रचार अभियान अब अपने चरम पर पहुंच चुका है और देखने वाली बात यही होगी कि आखिर कौन मतदाता को ज्यादा प्रभावित कर जीत की इबारत लिखने में सफल रहेगा।
दल-बदल का कलंक मिटाएं -अजय सिंह
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे अजय सिंह ने कहा है कि राहुल लोधी ने दल बदल कर जो कलंक लगाया है उसे मिटाने के लिए मतदाताओं के सामने यह आखरी अवसर है और वह कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन को जिता कर उस कलंक को मिटाएं। यह अवसर चूक गए तो फिर दूसरा मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि दमोह उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच में नहीं हो रहा है बल्कि यह भाजपा उम्मीदवार दलबदलू राहुल सिंह लोधी तथा मतदाताओं के बीच की लड़ाई है। इस चुनाव के नतीजे से ना तो कांग्रेस की सरकार बनने वाली है और ना ही शिवराज सरकार को कोई खतरा है लेकिन यदि मतदाता इस चुनाव में दलबदलू राहुल लोधी को सबक सिखाने से चूक गए तो फिर उन्हें इतिहास माफ नहीं करेगा।
राजपूत समाज, युवा मोर्चा के बीच तोमर और शर्मा
राजपूत समाज के मिलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्म से महान नहीं बनता है बल्कि वह अपने कर्म से महान बनता है तथा राजपूत समाज का सम्मान हमारे जन्म के कारण नहीं बल्कि हमारे पूर्वजों के कर्मों के कारण हमें मिलता है इसलिए इस सम्मान को अपने कर्मों से बचा कर रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में क्षत्रिय समाज की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसकी छाया में सभी समाज अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं । उन्होंने कहा कि आज समाज में जो चुनौतियां विद्यमान है उनका मुकाबला करने के लिए समाज की सामूहिक शक्ति का होना नितांत जरूरी है। तोमर ने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले निर्णय का विरोध करने वालों को माकूल जवाब देना राजपूत समाज की जिम्मेवारी है। हमें नहीं भूलना चाहिए कि दमोह के उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जीत राज्य सरकार की योजनाओं पर मोहर लगाती है जो गांव और गरीब के लिए संचालित होती है। केंद्रीय मंत्री तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष शर्मा ने भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन में कहा कि हर चुनाव में युवा मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और जिस उत्साह तथा उमंग से चुनाव में मोर्चे की भागीदारी है उससे स्पष्ट होता है कि भाजपा उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी ऐतिहासिक मतों से जीत हासिल करेंगे। शर्मा ने युवाओं से प्रत्येक बूथ पर चुनाव जीतने का संकल्प लेकर चुनाव मैदान में डटने का आह्वान किया। नरेंद्र सिंह तोमर ने विश्वास व्यक्त किया कि युवा मोर्चा का परिश्रम काम आएगा और दमोह में कमल खिलेगा। युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने नेताओं को भरोसा दिलाया कि हर घर दस्तक देकर युवा मोर्चा जीत सुनिश्चित करेगा।
और अंत में...............
आधी आबादी यानी महिलाओं को भाजपा के पक्ष में साधने के लिए केंद्रीय मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटेल ने भाजपा महिला मोर्चा द्वारा दमोह में आयोजित महिला संगम को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि भाजपा हमेशा देश की आधी आबादी की पूरी चिंता करती रही है और भाजपा सरकारों ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय काम किया है। पटेल ने कहा कि महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण की बात हो या अधिकार संपन्न बनाने की भाजपा ने हमेशा ही इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी है और यही कारण है कि कोई भी चुनाव हो हर बार महिला शक्ति ने भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास व्यक्त किया है । इस उपचुनाव में भी महिला शक्ति भाजपा उम्मीदवार को ही चुनेगी। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने दलित मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में लामबंद करने के प्रयासों के तहत अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में आरोप लगाया कि दलितों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने दलितों के मसीहा और प्रेरणा स्त्रोत भीमराव अंबेडकर को अपमानित किया है और उन्हें भारतरत्न से वंचित रखा । उनके नाम पर कांग्रेस केवल राजनीति करती आई है ताकि उसे दलितों वंचितों के वोट मिल सकें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ने दलित और वंचितों की हमेशा चिंता की है इसलिए अनुसूचित जाति के सभी बंधु भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान कर ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करें।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…