बुधवार को मिलकर 4 करोड़ भी नहीं कमा पाई 'जिगरा' और 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', सब गुड़-गोबर
Updated on
17-10-2024 12:20 PM
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'जिगरा', बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों ही फिल्मों की नैया भंवर में डोल रही है। बीते शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों फिल्मों की कमाई ने बुरी तरह निराश किया है। खासकर आलिया भट्ट के स्टारडम को देखते हुए 'जिगरा' का यह हश्र परेशान करने वाला है। जबकि 'स्त्री 2' की बंपर सक्सेस के बाद राजकुमार राव की फिल्म से भी उम्मीदें बढ़ गई थीं। लेकिन हालात ऐसे हैं कि ये दोनों फिल्में अपना बजट भी निकाल लें तो बड़ी बात होगी। बुधवार को रिलीज के छठे दिन दोनों फिल्में मिलकर भी बॉक्स 4 करोड़ का बिजनस नहीं कर पाई हैं।
राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' कॉमेडी फिल्म है। आम तौर पर इस जॉनर की फिल्मों को फैमिली ऑडियंस का प्यार मिलता है। लेकिन अफसोस कि इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हुआ। जबकि फिल्म के ट्रेलर और गानों को भी पब्लिक ने बढ़िया रेस्पॉन्स दिया था। दूसरी ओर, वासन बाला के डायरेक्शन में बनी आलिया भट्ट ने 'जिगरा' से एक्शन जॉनर में एंट्री की है। फिल्म की कहानी भाई-बहन के रिश्तों पर है। पर बावजूद इसके यह दर्शकों के दिल में जगह नहीं बना पाई।
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' ने बुधवार को 1.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। छह दिनों में देश में फिल्म की कुल कमाई 25.15 करोड़ रुपये है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 2.10 करोड़, तो सोमवार को 2.40 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में अब 27 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करती हुई दिख रही है। इसका बजट 40 करोड़ के करीब है।
'जिगरा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 6
दूसरी ओर, आलिया की 'जिगरा' ने बुधवार को 1.25 करोड़ रुपये का बिजनस किया है। छह दिनों में इसका टोटल कलेक्शन 21.10 करोड़ रुपये है। एक दिन पहले मंगलवार को इसने 1.60 करोड़ रुपये और सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये कमाए थे। 'जिगरा' का बजट 80 करोड़ रुपये है। ऐसे में इसका घाटा ज्यादा बड़ा है।
सिनेमाघरों में 100 में 91 सीटें दिखीं खाली
बुधवार को 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' और 'जिगरा' इन दोनों के ही शोज में दर्शक नहीं के बराबर दिखे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, छठे दिन दोनों फिल्मों के शोज में औसतन 9.50% की ऑडियंस ऑक्यूपेंसी रही है। यानी सिनेमाघरों मे 100 में से 10 सीटों पर भी दर्शक नजर नहीं आए। इस शुक्रवार को कोई नई रिलीज भी नहीं है। ऐसे में दिवाली से पहले अब सिनेमाघरों में एक बार फिर मायूसी का दौर रहने वाला है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…