नई दिल्ली । सितंबर में होने
जा रहीं जेईई
और नीट परीक्षाओं
को स्थगित करने
को उठ रही
मांग देखते हुए
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी
ने एक बार
फिर अपना रुख
साफ किया है।
एनटीए ने परीक्षाओं
के शेड्यूल में
कोई बदलाव करने
से इनकार कर
दिया है। एनटीए
ने मंगलवार शाम
को ताजा गाइडलाइन्स
जारी करते हुए
बताया कि इंजीनियरिंग
कॉलेज में प्रवेश
के लिए होने
वाली संयुक्त प्रवेश
परीक्षा जेईई) मेडिकल
कॉलेजों में प्रवेश
के लिए होने
वाली राष्ट्रीय पात्रता
सह प्रवेश परीक्षा
नीट अपने तय
कार्यक्रम के अनुसार
होंगी। एनटीए के नोटिफिकेशन
के अनुसार, जेईई
और नीट की
परीक्षाएं जुलाई में होनी
थीं, लेकिन छात्रों
के आग्रह की
वजह से इन्हें
स्थगित कर सितंबर
में आयोजित करानेे
को तय किया
गया था। छात्रों
के शैक्षिक सत्र
और उनके भविष्य
को देखते हुए
ये परीक्षाएं अब
अपने निर्धारित कार्यक्रम
के अनुसार सितंबर
में ही होंगी।
एनटीए ने कहा
कि जेईई की
परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर
के बीच होंगी
और नीट का
आयोजन 13 सितंबर को किया
जाएगा। इसलिए छात्र किसी
प्रकार के कन्फ्यूजन
में न रहें।कोरोना
के चलते सोशल
डिस्टेंसिंग को ध्यान
में रखते हुए
परीक्षा केंद्रों की संख्या
भी जेईई मेन
के लिए 570 से
बढ़ाकर 660 और एनईईटी
यूजी 2020 के लिए
2546 से बढ़ाकर 3843 कर दी
गई है। जेईई
मेन के तहत
एक कम्प्यूटर आधारित
परीक्षा का आयोजन
किया जा रहा
हैं, वहीं नीटएक
पेन-पेपर आधारित
होगी। ये परीक्षाएं
छात्रों की संख्या
के हिसाब से
अगल-अलग शिफ्टों
में होंगी। एनटीए
ने बताया कि
जेईई के एडमिट
कार्ड जारी किए
जा चुके हैं
और छात्र डाउनलोड
भी कर चुके
हैं। एनटीए के
एडमिशन कार्ड एक-दो
दिन में जल्द
ही जारी किए
जाएंगे। एनटीए ने कोरोना
वायरस (कोविड-19 ) महामारी संकट
को देखते हुए
परीक्षा केंद्रों के लिए
गाइडलाइन्स भी जारी
की हैं।