लखनऊ। बाबरी मस्जिद मामले के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी ने विवादित ढांचा ढहाये जाने के प्रकरण में विशेष सीबीआई अदालत के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने बुधवार को मुसलमानों से अपील की कि वह उच्चतम न्यायालय के निर्णय की तरह विशेष अदालत के फैसले का भी सम्मान करें। अंसारी ने कहा अच्छी बात है, सबको बरी कर दिया गया। वैसे जो कुछ भी होना था वह पिछले साल नौ नवम्बर को चुका है। यह मुकदमा भी उसी दिन खत्म हो जाना चाहिये था।
उन्होंने कहा, हम मुसलमानों से अपील करते हैं कि वह इस मामले को आगे लेकर न जाएं। हम चाहते हैं कि हमारे देश में हिन्दू- मुसलमान का विवाद न रहे। जो लोग देश को तोड़ना चाहते हैं, वे ही विवाद बनाये रखने की कोशिश करते हैं। अयोध्या में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई में कोई मतभेद नहीं है। यही माहौल पूरे देश में होना चाहिये। वहीं, दिल्ली पुलिस ने कहा कि बहुचर्चित बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में फैसले के मद्देनजर वह राष्ट्रीय राजधानी में कड़ी निगरानी रख रही है।