Select Date:

इंटरनेशनल कोर्ट बोला- राफा पर हमले रोके इजराइल:साउथ अफ्रीका ने लगाया नरसंहार का आरोप

Updated on 25-05-2024 12:25 PM

इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) ने शुक्रवार (24 मई) को इजराइल को आदेश दिया कि वह राफा में हमले को तुंरत रोके। BBC के मुताबिक, साउथ अफ्रीका ने इजराइल पर नरसंहार का आरोप लगाते हुए कोर्ट (ICJ) से जंग को रोकने की मांग की थी।

मामले में 15 जजों की टीम सुनवाई कर रही थी, जिसमें से 13 जजों ने साउथ अफ्रीका के पक्ष में फैसला सुनाया। हालांकि, ICJ के पास फैसले को लागू कराने की पावर नहीं है। इजराइल ने आरोपों को खारिज करते हुए कोर्ट का ऑर्डर न मानने की बात कही है। इजराइली वॉर कैबिनेट के मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा कि वे राफा में जंग जारी रखेंगे।

संयुक्त राष्ट्र (UN) में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने कोर्ट के फैसले की सराहना की और इजराइल से इसका पालन करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि ICJ के फैसले को बिना किसी सोच विचार कर लागू किया जाएगा।

इजराइल बोला- यह हमारे अस्तित्व की लड़ाई
ICJ के फैसले पर इजराइल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोट्रिज ने कहा, "इजराइल इस वक्त अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है। जो लोग भी इजराइल की तरफ से हमले रोकने की मांग करते हैं, वे असल में ये चाहते हैं कि इजराइल का खात्मा हो जाए, लेकिन हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।"

इजराइली मंत्री ने आगे कहा, "हम अपनी आजादी के लिए लड़ते रहेंगे। आज जो लोग ISIS और नाजियों (हमास) का साथ दे रहे हैं, उन्हें इतिहास में कभी माफ नहीं किया जाएगा।"

कोर्ट फैसले के बाद इजराइल ने राफा में कार्रवाई तेज की
यूरोपीय यूनियन के अधिकारी जोसेप बोरेल ने कहा कि फैसले को लागू करना कठिन होगा और हमारा इजराइल का साथ देना भी अब मुश्किल होता जा रहा है। साउथ अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह पहली बार है जब कोर्ट ने राफा में कार्रवाई रोकने के लिए इजराइल को सीधा आदेश दिया है।

हमास के नेताओं ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। ICJ के फैसले के बाद इजराइल ने राफा में कार्रवाई तेज कर दी है। यह फैसला उस समय आया जब दो दिन पहले नॉर्वे, आयरलैंड और स्पेन ने औपचारिक रूप से फिलिस्तीन को मान्यता देने की घोषणा की थी।

जंग में 35.90 हजार फिलिस्तीनी मारे गए
7 महीने से जारी इजराइल-हमास जंग में अब तक करीब 36 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। इनमें 15 हजार से ज्यादा बच्चे हैं। राफा पर हमले के बाद 8 लाख लोग शहर छोड़ चुके हैं। 7 अक्टूबर को हमास के एक हजार से ज्यादा लड़ाके इजराइल में घुस गए थे। हमास ने दावा किया था कि उसने इजराइली शहरों पर 5 हजार रॉकेट दागे हैं। तब 1200 इजराइलियों की मौत हुई थी।

राफा पर हमला इजराइल की हमास के खिलाफ जंग का आखिरी पड़ाव है। दरअसल, इजराइल का तर्क है कि उन्होंने अब तक हमास की 24 बटालियन को खत्म कर दिया है। लेकिन अब भी 4 बटालियन राफा में छिपी हुई हैं। इनके खात्मे के लिए राफा में ऑपरेशन चलाना जरूरी है।

'अल-अक्सा फ्लड' के खिलाफ इजराइल का ऑपरेशन 'सोर्ड्स ऑफ आयरन'
हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर को हमला किया था। उसने इजराइल के खिलाफ अपने ऑपरेशन को 'अल-अक्सा फ्लड' नाम दिया। इसके जवाब में इजराइल की सेना ने हमास के खिलाफ 'सोर्ड्स ऑफ आयरन' ऑपरेशन शुरू किया।

हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ ने कहा था- ये हमला यरुशलम में अल-अक्सा मस्जिद को इजराइल की तरफ से अपवित्र करने का बदला है। दरअसल, इजराइली पुलिस ने अप्रैल 2023 में अल-अक्सा मस्जिद में ग्रेनेड फेंके थे।

वहीं, हमास के प्रवक्ता गाजी हामद ने अल जजीरा से कहा था- ये कार्रवाई उन अरब देशों को हमारा जवाब है, जो इजराइल के साथ करीबी बढ़ा रहे हैं। हाल ही के दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि अमेरिका की पहल पर सऊदी अरब इजराइल को देश के तौर पर मान्यता दे सकता है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
 25 November 2024
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
Advertisement