रविवार को बढ़ने की बजाय बुरी तरह घटी 'आदिपुरुष' की कमाई, सोमवार को लगेगा बड़ा झटका!
Updated on
19-06-2023 08:57 PM
ओम राउत की 'आदिपुरुष' को जहां रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होन पड़ा है, वहीं इसका असर अब बॉक्स ऑफिस पर भी दिखने लगा है। ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 86.75 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली इस फिल्म ने तीसरे दिन रविवार को वीकेंड होने के बावजूद 64.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। आम तौर पर किसी भी फिल्म की कमाई वीकेंड पर बढ़ती है, लेकिन प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म की कमाई में आई करीब 26% की कमाई साफ इशारा कर रही है, आगे इसके हालात और बिगड़ने वाले हैं। रविवार से पहले शनिवार को भी ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई में 24.78% की गिरावट दर्ज की गई थी। यानी कमाई लगातार गिर रही है।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि 'आदिपुरुष' ने बंपर एडवांस बुकिंग के बूते बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की। लेकिन अफसोस कि फिल्म दर्शकों को बहुत ज्यादा रास नहीं आई। रिलीज के साथ ही फिल्म के वीएफएक्स और डायलॉग्स की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है, वहीं मेकर्स ने इस ओर बयान भी जारी किया है कि उनकी रामायण महाकाव्य में गहरी आस्था है। उनका मकसद कहीं से भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है, वह बस समय के हिसाब से कहानी कहने की कोशिश कर रहे हैं।
Adipurush Box Office Collection Day 3: 'आदिपुरुष' का बजट 500 करोड़ रुपये है। बॉक्स ऑफिस के गणित को समझे तो ओपनिंग डे से लेकर फर्स्ट वीकेंड तक फिल्म को एडवांस बुकिंग का फायदा मिला है। रिलीज से पहले ही वीकेंड तक के लिए फिल्म के करीब 10 लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी थी। ऐसे में शुक्रवार, 16 जून को रिलीज के बाद फिल्म को जब मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हुई तो इसका असर टिकट खिड़की पर भी पड़ने लगा। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'आदिपुरुष' ने पहले तीन दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 216.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। इसमें से 112.19 करोड़ रुपये सिर्फ हिंदी वर्जन का कारोबार है।
तेलुगू में बुरी तरह गिरी है कमाई, प्रभास के फैंस नाराज!
फिल्म के कलेक्शन में एक बात गौर करने वाली है। हिंदी वर्जन में 'आदिपुरुष' ने शुक्रवार को ओपनिंग डे पर 37.25 करोड़ रुपये कमाए। शनिवार को कमाई 37 करोड़ रुपये रही, जबकि रविवार को 37.94 करोड़ रुपये। यानी तमाम आलोचनाओं के बावजूद फिल्म ने एडवांस बुकिंग के कारण फर्स्ट वीकेंड में 37 करोड़ रुपये की कमाई को मेंटेन रखा है। लेकिन तेलुगू में इसे जबरदस्त घाटा हुआ है। Prabhas की फैन फॉलोइंग के कारण फिल्म ने शुक्रवार को तेलुगू में 48 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। लेकिन शनिवार को यह कमाई घटकर सीधे 26.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और अब रविवार को 24.71 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
मेकर्स ने 'आदिपुरुष' के डायलॉग्स पर जारी किया बयान
साफ है कि 'आदिपुरुष' की कमाई सोमवार को वीकडेज शुरू होने के साथ ही बुरी तरह गिरने वाली है। बहुत संभव है कि सोमवार को यह फिल्म 25 करोड़ रुपये के आसपास कमाई करे। इस बीच मेकर्स ने घोषणा की फिल्म के जिन पांच डायलॉग्स पर लोगों को आपत्ति है, उन्हें हटा दिया जाएगा। टी-सीरीज ने एक बयान भी जारी किया। इसमें कहा गया, 'जनता की राय का सम्मान करते हुए टीम आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग्स को सेंसर बोर्ड की सलाह से बदल रही है।'
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…