तुर्की में भारत के राजदूत वीरेंदर पॉल का निधन, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया दुख, कहा- विदेश सेवा के लिए बड़ी क्षति
Updated on
22-06-2024 12:14 PM
अंकारा: तुर्की में भारत के राजदूत वीरेंदर पॉल का शुक्रवार को निधन हो गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस बारे में जानकारी दी है। वीरेंद्र पॉल 1991 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी थे। विदेश मंत्रालय के एक्स अकाउंट पर उन्होंने लिखा, 'हम तुर्की में भारत के राजदूत वीरेंदर पॉल के असामयिक निधन पर दुखी हैं। एक समर्पित अधिकारी बताते हुए आगे कहा, उन्हें उनके असाधारण मानवीय गुणों और प्रभावशारी पेशेवर योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा। विदेश मंत्रालय की टीम इस कठिन समय में उनके साथ खड़ी है।' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पॉल के निधन पर गहरा दुख जताते हुए विदेश सेवा के लिए बड़ी क्षति बताया है।
डॉ. जयशंकर ने एक्स पर लिखा, 'तुर्की में हमारे राजदूत वीरेंद्र पॉल के निधन पर गहरा दुख हुआ। भारतीय विदेश सेवा के लिए यह एक बड़ी क्षति है। मैंने उनकी कई पोस्टिंग में उनके साथ मिलकर काम किया है। हमेशा उनकी प्रतिबद्धता और सेवा की प्रशंसा की है और उनके कई योगदानों को महत्व दिया है।' अंकारा में भारत के राजदूत नियुक्त होने से पहले वह अफ्रीकी देश केन्या के उच्चायुक्त, सोमालिया में राजदूत समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके थे। उन्होंने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत / उप स्थायी प्रतिनिधि (2016-2019) के रूप में कार्य किया था।
AIIMS दिल्ली से की थी पढ़ाई
अंकारा में भारत के राजदूत नियुक्त होने से पहले वह अफ्रीकी देश केन्या के उच्चायुक्त, सोमालिया में राजदूत समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके थे। उन्होंने जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत/उप स्थायी प्रतिनिधि (2016-2019), लंदन में भारत के उप उच्चायुक्त (2013-2016), वाशिंगटन डीसी में भारतीय दूतावास में मंत्री (प्रेस) (2010-2013), 2007-2010 के दौरान प्रधान मंत्री कार्यालय में निदेशक और 2003-2007 तक मास्को में भारतीय दूतावास में काउंसलर (राजनीतिक) के रूप में काम किया। उन्होंने अखिर भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली से मेडिकल की पढ़ाई की थी। वे पंजाबी, हिंदी, अंग्रेजी और रूसी भाषाओं के जानकार थे।
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की एंटी टैंक मिसाइल…
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…