Select Date:

भारत-पाक टी-20 वर्ल्ड कप मैच का टिकट 1.86 करोड़ का 9 जून को न्यूयॉर्क में मुकाबला

Updated on 04-03-2024 06:22 PM

अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। टूर्नामेंट में 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में लीग मैच होना है। यह मैच पहले ही सोल्ड आउट हो चुका है। यानी इसके सारे टिकट बिक चुके हैं। अब कुछ री-सेल वेबसाइटों पर मुकाबले के टिकट 1.86 करोड़ रुपए तक में बिक रहे हैं।

अमेरिका की न्यूज वेबसाइट USA टुडे के मुताबिक स्टबहब और सीटगीक जैसी वेबसाइटों पर भारत-पाक मैच की री-सेल टिकटें लाइव हो गई हैं। स्टबहब पर सबसे सस्ते टिकट की कीमत इस समय 1,259 अमेरिकी डॉलर यानी 1.04 लाख रुपए है। वहीं सीटगीक पर सबसे महंगे टिकट का दाम 1 लाख 75 हजार डॉलर है। इसमें 50,000 डॉलर की फीस एड करके टिकट कुल 2 लाख 25 हजार डॉलर का है। भारतीय करेंसी में यह रकम 1.86 करोड़ रुपए होती है।

री-सेल टिकट उन टिकटों को कहा जाता है जिसे ऑफिशियल मीडियम से किसी ने खरीद रखा है और फिर इसे अन्य प्लेटफॉर्म पर बेच रहा हो। अमेरिका में इस तरह टिकट बेचना कानूनी रूप से मान्य है।

भारत और पाकिस्तान के सभी लीग मैच अमेरिका में होंगे
टी-20 वर्ल्ड कप में 5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। इसी ग्रुप में आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी हैं। भारत और पाकिस्तान अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेंगे। भारत के दो मुकाबलों के टिकट सोल्ड आउट हो चुके हैं। इनमें भारत-पाकिस्तान मैच के अलावा भारत-कनाडा मुकाबला भी शामिल है।

भारत के शुरुआती 3 मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे। चौथा मैच फ्लोरिडा में होगा।

भारत बनाम कनाडा मैच के टिकट दोगुने दाम में बेचे जा रहे
भारत बनाम पाकिस्तान जैसे मैचों के साथ-साथ 15 जून को फ्लोरिडा में होने वाले कनाडा और भारत के बीच मैच के भी टिकट बिक चुके हैं। फ्लोरिडा में इन्हें उनकी मूल कीमतों से कम से कम दोगुने दाम पर बेचा जा रहा है।

1 से 29 जून तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
ICC टी-20 वर्ल्ड कप 1 से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 शहरों में खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं, दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 29 जून को वेस्टइंडीज के बारबाडोस शहर में होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें शामिल की गई हैं, इससे पहले हुए 2 संस्करण में 16-16 टीमें थीं। इंग्लैंड डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत ने 2007 में पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता था।

कनाडा-अमेरिका के बीच ओपनिंग मैच
टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कनाडा और होम टीम अमेरिका के बीच खेला जाएगा। मुकाबला एक जून को डलास में ही होगा। क्रिकेट इतिहास का पहला मुकाबला भी अमेरिका और कनाडा के बीच ही 1844 में खेला गया था।

वेस्टइंडीज अपना पहला मैच 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ गुयाना में खेलेगा। टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे। ऐसा टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार होगा।

1 से 17 जून तक ग्रुप स्टेज के 40 मैच होंगे। 19 से 24 जून तक सुपर-8 स्टेज के 12 मुकाबले खेले जाएंगे। 26 जून को गुयाना में पहला सेमीफाइनल और 27 जून को त्रिनिदाद में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा। 29 जून को बारबाडोस में फाइनल मैच खेला जाएगा।

वेस्टइंडीज में 41, अमेरिका में 14 मुकाबले होंगे
टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। वेस्टइंडीज के 6 शहरों में कुल 41 मुकाबले होंगे, यहीं तीनों नॉकआउट मैच भी होंगे। जबकि अमेरिका के न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास शहर में बाकी 14 मुकाबले होंगे। वेस्टइंडीज के 6 शहर त्रिनिदाद, गुयाना, बारबाडोस, एंटीगुआ, सेंट विंसेंट और सेंट लुसिया हैं।

एक ग्रुप से 2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी
ग्रुप-ए की तरह ही ग्रुप बी, सी और डी में भी 5-5 टीमें हैं। सभी टीमें अपने ग्रुप में 4-4 मैच खेलेंगी। ग्रुप स्टेज के आखिर में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज में जाएंगी। इस स्टेज में 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। यहां दोनों ग्रुप की 2-2 टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल खेले जाएंगे। सेमीफाइनल की विजेता 2 टीमों के बीच 29 जून को फाइनल होगा।

अमेरिका में पहली बार होगा ICC टूर्नामेंट
अमेरिका को पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है। 2028 के ओलिंपिक गेम्स भी अमेरिका में ही होंगे, जिसमें क्रिकेट भी शामिल किया गया है। इस इवेंट को देखते हुए ICC ने अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने को प्राथमिकता दी। अमेरिका के साथ वेस्टइंडीज में भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा, यहां 2010 का टूर्नामेंट भी खेला गया था। पिछला वर्ल्ड कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुआ था।

इंग्लैंड-वेस्टइंडीज ने 2-2 बार जीता खिताब
2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था। तब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से ही हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया ने 2007 में पहली बार हुए टूर्नामेंट का ही खिताब अपने नाम कर लिया था। तब से टीम एक बार भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी।

भारत के अलावा पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने भी 1-1 बार खिताब जीता है। जबकि वेस्टइंडीज (2012 & 2016) और इंग्लैंड (2010 & 2022) ने 2-2 बार टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी पर कब्जा किया है। टूर्नामेंट अब तक 8 बार खेला गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज में इस बार टूर्नामेंट का 9वां एडिशन खेला जाएगा।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 November 2024
क्रिकेट जगत में फिलहाल बॉर्डर-गावसकर ट्रॉफी (BGT) की ही सबसे ज्यादा चर्चा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज को रोमांच के मीटर पर सबसे ऊपर…
 28 November 2024
इंदौर: ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या बुधवार रात अपने प्रचंड फॉर्म में नजर आए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले उन्होंने 30 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली। हार्दिक की विस्फोटक…
 28 November 2024
क्राइस्टचर्च: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए हुई मेगा नीलामी में हिस्सा न लेकर करोड़ों रुपये ठुकरा दिए। अब नए नियमों के मुताबिक वह अगले दो…
 28 November 2024
IPL के फाउंडर ललित मोदी ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि टूर्नामेंट में अंपायर फिक्सिंग हुआ करती थी। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मालिक एन श्रीनिवासन तो CSK के…
 28 November 2024
करीब 2 महीने बाद वापसी कर रहे पूर्व कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली है। इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे का पहला मुकाबला…
 28 November 2024
ऑलराउंडर मिचेल मार्श के पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया है। वेबस्टर स्पिन और मीडियम पेस गेंदबाजी…
 28 November 2024
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर कोई भी निर्णय बराबरी के आधार पर होना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ICC इस…
 28 November 2024
भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में वापसी की है। 18 साल के गुकेश ने बुधवार को मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को तीसरे मुकाबले में ‘टाइम कंट्रोल’…
 27 November 2024
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने जेद्दा में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ सुपर…
Advertisement