नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन बेचने वाली चीनी कंपनी शाओमी है। इसके अलावा ओप्पो, रियल मी जैसी ब्रांड भी भारतीय बाजार में अपना दबदबा बना चुकी है। हालांकि अगर चीन के साथ व्यापारिक रिश्ते तबाह होते है तो सबसे ज्यादा नुकसान भी चीन को ही उठाना पड़ेगा। लद्दाख सीमा पर विवाद के बाद भारत और चीन के बीच व्यापारिक रिश्ते भी अब डगमगाने लगे है। 20 सैनिकों के शहादत के बाद देशभर में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे है। इस प्रदर्शन में लोग लगातार यह मांग कर रहे है कि भारत को चीन के साथ अपने व्यापारिक रिश्ते खत्म कर देनी चाहिए। इस बीच भारत की ओर से कुछ कंपनियों ने भी चीन से कारोबारी रिश्ते बंद करने की शुरुआत कर दी है। हालांकि देश में चीन ने इतना बड़ा निवेश कर रखा है कि हर जगह से इसे खत्म करना फिलहाल मुश्किल नजर आता है। बावजूद इसके भारत चीन की करतूत के कारण उसे सबक सिखाने में जुट गया है। इसकी शुरुआत भारतीय रेलवे ने कर दी है। चीन के साथ 2016 में भारतीय रेल ने 471 करोड़ का करार किया था जिसके तहत 417 किलोमीटर लंबी रेल ट्रैक का सिग्नल सिस्टम लगाना था। भारतीय रेल ने अब इस करार को चीनी कंपनी से खत्म कर दिया है। इससे पहले सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल को निर्देश दिया था कि वह चीनी उपकरणों का इस्तेमाल कम करें। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के आह्वान के बाद अर्ध सैनिक बलों के कैंटीन में भी अब सिर्फ देश में बने सामान ही बिक रहे है।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…