10 की निगेटिव रिर्पोट पेंडिंग पर बनी असंमजन की स्थिति
Updated on
19-05-2020 11:06 PM
बुरहानपुर। कोरोना वायरस महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अब तक 2310 लोगों की सेंपलिंग की गई 1787 टेस्ट हुए जिस में 195 की रिर्पोट पॉजिटिव आई तथा 1587 मामले निगेटिव आऐ है अब 529 सेंपल की जांच रिर्पोट आना बाकी है। इन मामलो में 11 लोगों की मौत भी शामिल है। वहीं 33 स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है। इसी प्रकार 2300 लोगों को विभिन्न कारणो से होमकोरनटीन भी किया गया है। मंगलवार को 10 सेंपल की रिर्पोट निगेटिव प्राप्त हुई है। सोमवार को अचानक 42 मामले पॉजिटिव आने से फिर एक बार बैचेनी का माहौल र्निमित हो गया कि प्रशासन ने संक्रमण पर रोक लगाने के लिए कर्फयू लगा रखा है। इस के बाद भी पॉजिटिव मामले बढ रहे है। सोमवार को आई रिर्पोट पर मंथन के बाद जिला कलेक्टर ने शहर में बने कन्टेंटमेंट क्षेत्रों से ब्लड सेंपल में पॉजिटिव रिर्पोट आने से अब यहां शिंकजा कसा है। जिस के तहत इन क्षेत्रों में एएसपी महेन्द्र तारणेकर ने कमान संभालते हुए वहां पहुंच कर लोगों को समझाई देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढाया। शहर में कर्फयू लागू होने और पुलिस प्रशासन के सख्त रवयै के चलते मार्गो पर आवागवन बंद है। लेकिन कन्टेंटमेंट क्षेत्रों में लोगों के बीच आपसी मेल मिलाव और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही होना यहां संक्रमण के बढने का कारण माना जा रहा है। जिस का उदाहरण शनवारा और रास्तीपुरा के कन्टेंटमेंट क्षेत्रो में पॉजिटिव मामले अधिक मात्रा में सामने आने से यह खुलासा हुआ है। इस के चलते जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने यहां कमान्ड कस्ते हुए सख्ती और समझाईश दोनों पर ध्यान दिया है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…