इनकम टैक्स रिफंड का नहीं करना होगा ज्यादा इंतजार, सिर्फ 10 दिन में वापस आएगा पैसा, आ रहा नया सिस्टम
Updated on
24-08-2023 01:32 PM
नई दिल्ली : अभी आपको आईटीआर (ITR) भरने के बाद रिफंड के लिए कई दिन इंतजार करना पड़ता है। कई बार रिफंड जल्दी आ जाता है, तो कई बार इसमें काफी ज्यादा समय भी लग जाता है। सरकार अब इस समय को घटाने की तैयारी कर रही है। टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स रिफंड (Tax Refund) की प्रोसेसिंग और इसे जारी करने के मौजूदा 16 दिन के समय को घटाकर 10 दिन करना चाहता है। इसके लिए एक सिस्टम शुरू करने की तैयारी हो रही है। सबसे खास बात यह है कि नई समय सीमा को चालू वित्त वर्ष के दौरान ही लागू किया जाना है।
पहले से काफी घटा है समय
बिजनस स्टैंडर्स ने एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा, 'साल 2022-23 में टैक्स रिटर्न्स की प्रोसेसिंग में लगा औसत समय 16-17 दिन था। यह साल 2021-22 में 26 दिन था। अब हम टैक्स रिटर्न्स की प्रोसेसिंग और रिफंड जारी करने में लगने वाले समय को घटाकर 10 दिन करने की योजना बना रहे हैं।'
जारी हो चुके 72,215 करोड़ के रिफंड
इस साल एक अप्रैल से 21 अगस्त के बीच 72,215 करोड़ रुपये के टैक्स रिफंड्स जारी किये जा चुके हैं। इनमें से 37,775 करोड़ रुपये के रिफंड कंपनियों को और 34,406 करोड़ रुपये के रिफंड करदाताओं को जारी किये गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार कुल डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, जिसमें पर्सनल इनकम टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स शामिल है, 6.6 लाख करोड़ रुपये था।
और घट सकता है रिफंड में लगने वाला समय
टेक्नोलॉजी के विकास और एक मजबूत सिस्टम के कार्यान्वयन से टैक्स रिटर्न्स की त्वरित प्रोसिसिंग में मदद मिल रही है। पिछले वित्त वर्ष में टैक्स रिटर्न के प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई थी। एक अन्य वित्त अधिकारी ने फाइनेंशियल डेली को बताया, 'हम उम्मीद कर रहे हैं कि प्रोसेसिंग में लगने वाला समय और घटेगा। इससे रिफंड जारी करने में लगने वाला समय और कम हो जाएगा।'
ITR प्रोसेस होते ही मिले रिफंड
आयकर विभाग ने टैक्स रिटर्न्स के वेरिफिकेशन और असेसमेंट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक अप्रोच अपनायी है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग टैक्स रिटर्न की प्रोसेसिंग पूरी होते ही रिफंड जारी करना चाहता है। यह पिछली प्रैक्टिस से एक बदलाव है। पहले कंपनियों के रिफंड को राजस्व संग्रह को बढ़ावा देने के लिए रोका जाता था।
नई दिल्ली: कंगाल पाकिस्तान ने हाल में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में नाक कटाकर जितनी रकम पाई है, भारत को उससे कहीं ज्यादा का 'गिफ्ट' मिलने वाला है। अर्थशास्त्रियों का मानना…
नई दिल्ली: सरकार बैंकों और दूसरे संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर एक नई प्रक्रिया बना रही है, जिससे फ्रॉड के लिए इस्तेमाल होने वाले 'म्यूल' बैंक अकाउंट्स को सही समय में…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए संघर्ष में तुर्की और अजरबैजान ने खुलकर पाकिस्तान का साथ दिया था। इस कारण लोगों में इन देशों के खिलाफ नाराजगी है और…
नई दिल्ली: सोना तो सोना है। कोयला को भी औद्योगिक जगत में 'काला सोना' कहा जाता है। यूं तो भारत में कोयले की कमी नहीं है, लेकिन यदि क्वालिटी वाले या बढ़िया…
मुंबई: वैसे तो इस समय आईपीओ मार्केट सूना पड़ा है। चालू वित्त वर्ष का पहला मेनबोर्ड आईपीओ एथर एनर्जी का आया था। उसमें भी निवेशकों के हाथ जल गए थे। लेकिन अभी…
नई दिल्ली: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) एशियन पेंट्स में अपनी 4.9% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। सूत्रों के अनुसार कंपनी 17 साल पहले किए गए निवेश से…
नई दिल्ली: एनसीआर के गुड़गांव से रियल एस्टेट से जुड़ी एक बड़ी खबर आई है। वहां स्मार्टवर्ल्ड डेवलपर्स (Smartworld Developers) और ट्रिबेका डेवलपर्स (Tribeca Developers) मिल कर ट्रंप टावर-II प्रोजेक्ट को धरातल…
नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। निवेशक खुश थे। अप्रैल से अब तक विदेशी निवेशकों (FII) ने भारतीय बाजार में लगभग 2 बिलियन डॉलर का निवेश किया…
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर से आज शेयर बाजार में भारी तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,200 अंक से अधिक उछल गया जबकि निफ्टी में भी करीब…