नई दिल्ली । कांग्रेस ने टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की सरकार एवं भाजपा नेताओं की ओर से निंदा करने पर बुधवार को आरोप लगाया कि इनका आक्रोश चुनिंदा और शर्मनाक है। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस मामले में कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा, मैं हैरान हूं कि सरकार में बैठे लोगों का आक्रोश बहुत चुनिंदा है। जब मिर्जापुर में लोगों के नमक-रोटी खाने की खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को महीनों जेल में डाल दिया जाता है, जब पत्रकारों को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया जाता है तो यह आक्रोश क्यों नहीं दिखता?’’
कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया, भाजपा देश में आखिरी पार्टी होनी चाहिए जो प्रेस की स्वतंत्रता के बारे में बात कर सकती है। उसका रुख शर्मनाक है। जिस पत्रकार की बात हो रही है, उन्होंने पत्रकारिता का माखौल बनाया है। वह भाजपा के ‘मोर्चे’ की तरह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य में किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा और कानून अपना काम करेगा।