स्पेशल ट्रेनों में मुसाफिरों ने रेलवे पेंट्री के ताजे खाने की लगाई गुहार
Updated on
10-06-2020 08:33 PM
नई दिल्ली। कोरोनाकाल में संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में जारी लॉकडाउन के बीच शुरू की गई स्पेशल रेलगाड़ियों में सफर करने वाले मुसाफिरों को अब ताजा बने खाने की तलब लगने लगी हैं। उनका कहना है कि कप्पा नूडल्स, इंस्टेंट पोहा या उपमा आदि एक बार खाया जा सकता है। दो-तीन दिनों की यात्रा इस तरह का खाना खा कर नहीं किया जा सकता। लेकिन इन गाड़ियों के ठेकेदार इस तरह का खाना नहीं दे सकते क्योंकि रेलवे बोर्ड ने इस समय ट्रेन में कूक्ड फूड सर्व करने से मना किया है। इसलिए उन्हें रेडी टू सर्व खाना जैसे कप्पा नूडल्स, पोहा, उपमा, दाल-चावल, वेज बिरयानी आदि परोसा जा रहा है।
हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल से मंगलवार को दिल्ली पहुंचे एक यात्री का कहना है कि लगातार तीन टाइम कोई कैसे इस तरह का खाना खा सकता है। उनका कहना है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तो 8 जून से रेस्टोरेंट-ढाबा भी खोल दिया। ऐसे में रेलगाड़ियों में कूक्ड फूड देने में रेलवे बोर्ड को क्या आपत्ति है। उनकी शिकायत है कि कप्पा नूडल्स हो या रेडी टू सर्व बिरयानी, पोहा, उपमा, सबमें नमक और मसाला बहुत ज्यादा होता है। यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। इसके उलट राजधानी एक्सप्रेस के खाना में संतुलित तरीके से नमक-मसाले का उपयोग होता है। इन दिनों चल रही राजधानी स्पेशल ट्रेन में ड्यूटी करने वाले एक मैनेजर ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि यदि कोई ओवरनाइट ट्रेन हो तो दिक्कत नहीं है। दिल्ली से पटना जाने वाली राजधानी स्पेशल में तो कोई पूछता भी नहीं है कि क्या खाना है, क्या नहीं। लेकिन जब बात डिब्रूगढ़ राजधानी स्पेशल की हो या दिल्ली से तमिलनाडु, कर्नाटक या केरल जाने वाली स्पेशल ट्रेन की बात हो तो उसमें यात्री पहले जैसे खाने की मांग करते हैं।
स्पेशल ट्रेन में वेटर का काम करने वाले मुरारी (बदला हुआ नाम) का कहना है कि रेडी टू इट फूड सर्व करने में ज्यादा समय लगता है। स्लीपर कोच या एसी थ्री के एक कूपे में 8 यात्रियों की बुकिंग होती है और उसमें हर कोई कप्पा नूडल्स तो खाएगा नहीं। कोई उपमा मांगता है कोई पोहा तो कोई कुछ और। ऐसे में सबके आर्डर पर पैक खोल कर गर्म पानी डाल कर फूड तैयार करने में समय लगता है। ऐसे में दूसरे कूपे से यात्री शोर करने लगते हैं कि जल्दी लेकर आओ, भूख बढ़ रही है। उनका कहना है कि जैसे पहले वाला कूक्ड फूड होता था, उसमें आसानी थी। भोजन का पैकेट पेंट्री से लाकर डिब्बे के ही हॉट केस में गर्म करते थे और उसे प्लेट में सजा कर 10 मिनट में पूरे डिब्बे में सर्व कर देते थे।
दिल्ली में पटाखे बैन करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। 11 नवंबर को पिछली सुनवाई में दिल्ली सरकार से कहा था कि राजधानी में सालभर पटाखा बैन…
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर के कैंसर का उपचार आयुर्वेदिक तरीके से करने के दावे पर यू-टर्न ले लिया है। अब उन्होंने कहा है कि…
भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से 5 हजार किलो ड्रग्स जब्त की है। डिफेंस के अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने इससे पहले…
मणिपुर के 5 जिलों में जारी कर्फ्यू के बीच रविवार को एक सनसनीखेज खुलासा हुआ। 11 नवंबर को कुकी उग्रवादियों ने जिरीबाम से 6 मैतेई लोगों (तीन महिलाएं, तीन बच्चे)…
दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। प्राइवेट वेदर एजेंसी AQI.in के आकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार सुबह 7 बजे AQI- 346 दर्ज किया गया।…
संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार को पहला दिन था। राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और लीडर ऑफ अपोजिशन (LoP) मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बहस हुई। दरअसल धनखड़ ने खड़गे…
भाजपा की सहयोगी पार्टी तेलगु देशम पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अडाणी रिश्वत मामले पर प्रतिक्रिया दी है। नायडू ने विधानसभा में कहा कि…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7 बजे दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां वे कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव के नतीजों पर चर्चा करेंगे।महाराष्ट्र की 288…