48 घंटे में बहुचर्चित किसान नेता प्रमोद हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Updated on
19-05-2020 10:41 PM
अमेठी. यूपी के अमेठी जिले में 16 मई को हुए बहुचर्चित किसान नेता प्रमोद मिश्रा की हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया।पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और दो मोटर साइकिल समेत चार मोबाइल फोन बरामद हुआ है।अमेठी एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने गिरफ्तार करने वाली टीम को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। घटना का खुलासा करते हुए अमेठी एसपी ख्याति गर्ग ने बताया कि मुख्य आरोपी सूरज तिवारी के पिता की दुकान के सामने एक विवादित जमीन थी. जिसमें एक पक्ष की पैरवी प्रमोद मिश्रा कर रहे थे इसी को लेकर सूरज ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर घटना की साजिश रची और प्रमोद मिश्रा को गांव के बाहर गोली मारकर फरार हो गया. घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया तमंचा भी बरामद कर लिया।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…