Select Date:

इमरान बोले-जनरल बाजवा पर भरोसा करना मेरी सबसे बड़ी गलती

Updated on 01-06-2024 12:27 PM

अगस्त 2023 से जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि जब वे सत्ता में थे उन्होंने जनरल कमर जावेद बाजवा पर भरोसा कर लिया था। एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि पूर्व जनरल बाजवा ने दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए उनके बारे में झूठ बोला और मनगढ़ंत कहानियां फैलाई।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने हाल ही में पत्रकार मेंहदी हसन को एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने राजनीतिक पार्टी के नेताओं और सैन्य नेतृत्व की आलोचना की है। इस इंटरव्यू में उन्होंने ‘दोस्त से दुश्मन’ बने जनरल बाजवा को विशेष रूप से निशाना बनाया है।

चिट्ठी के जरिए इमरान खान ने दिया इंटरव्यू
पत्रकार मेंहदी हसन ने बताया कि उन्होंने इमरान खान का इंटरव्यू के लिए सवाल लिखी चिट्ठी भेजी थी। उनका जवाब भी खान ने चिट्ठी के जरिए दिया। इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा कि उन्हें आतंकवादियों के रहने वाली जगह पर कैद करके रखा गया है। इस दौरान उन्हें बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने जेल की सजा का जिम्मेदार जनरल बाजवा को ठहराया।

उन्होंने कहा कि यह सब जनरल बाजवा का रचा गया खेल था। उस धोखेबाज शख्स ने बड़ी होशियारी से सारी प्लानिंग की थी। देश और दुनिया में अराजकता पैदा करने के लिए झूठी कहानियां गढ़ीं। यह सब उसने दूसरा कार्यकाल हासिल करने के लिए किया।

इमरान खान बोले- दूसरा कार्यकाल मिलने के बाद बदले बाजवा
जनरल बाजवा ने साल 2016 में पाकिस्तान में आर्मी चीफ की कमान संभाली थी। इस दौरान उनकी इमरान खान से ट्यूनिंग अच्छी चल रही थी। यही वजह थी कि 2019 में इमरान खान ने जनरल बाजवा के 3 साल के कार्यकाल के विस्तार के लिए मंजूरी दी थी। हालांकि, बाद में इमरान खान को अपनी गलती का एहसास हो गया था। प्रधानमंत्री रहते ही इमरान खान ने 2022 में बोल न्यूज को इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने आर्मी चीफ के कार्यकाल बढ़ाकर गलती की।

इमरान खान ने कहा कि वो जनरल बाजवा थे जिन्होंने अमेरिका जैसे देशों में उनके बारे में फर्जी कहानियां फैलाईं। उन्होंने मुझे एंटी अमेरिका बताया। बाजवा साबित करना चाहते थे कि मैं अमेरिका से संबंध रखने में दिलचस्पी नहीं रखता हूं। इमरान खान ने कहा कि जनरल बाजवा की व्यक्तिगत लालच ने उनके व्यवहार को बदल डाला और वे बेहद खतरनाक बन गए।

इमरान खान बोले- सरकार गिरने के बाद भी दूसरे देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए
इमरान खान ने कहा कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। उन्होंने पाकिस्तान में कानून के शासन के लिए लगातार लड़ाईयां लड़ी हैं। हसन ने खान से सवाल किया था कि अब उनके पास कोई दोस्त नहीं बचा है। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गिरने के बाद भी उन्होंने ज्यादातर देशों के साथ अच्छे संबंध बनाए हैं।

8 फरवरी के आम चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘बैट’ छीने जाने के बाद चुनाव लड़ने में असमर्थ थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह मौजूदा सरकार को मान्यता देते हैं, तो इमरान ने कहा कि “सरकार फर्जी है” और नवाज शरीफ की PML-N ने “संसद में बमुश्किल कोई सीट जीती है।”

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान पर 200 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इमरान पर सबसे संगीन मामला 9 मई 2023 की हिंसा का है। आरोप है कि उनके इशारे पर समर्थकों ने फौज के अहम ठिकानों और यहां तक कि आर्मी हेडक्वॉर्टर पर भी हमले किए थे।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
 25 November 2024
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
Advertisement