'इमरान खान के सभी रास्ते होंगे बंद'
अभी एक सप्ताह पहले ही इमरान खान ने ऐलान किया था कि अगर उन्हें अरेस्ट किया जाता है या अयोग्य ठहराया जाता है तो कुरैशी ही पार्टी का नेतृत्व करेंगे। फवाद चौधरी ने इस मुलाकात के बाद शहबाज सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ की दया के ऊपर नहीं छोड़ा जा सकता है। कुरैशी से मुलाकात पर चौधरी ने कहा कि हमें एक स्थिर समाधान की ओर बढ़ना होगा।फवाद चौधरी का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब ऐसी अटकलें हैं कि वह एक नई पार्टी का गठन कर सकते हैं। इसमें पीटीआई के ज्यादातर बागियों को ही शामिल किया जाएगा। ये सभी नेता अब माइनस इमरान खान फार्मूले पर काम कर रहे हैं और कुरैशी से मुलाकात इसी दिशा में एक कदम माना जा रहा है। चौधरी ने कहा भी कि पीडीएम को बिना सक्रिय विपक्ष के खुला मैदान नहीं दिया जा सकता है। पाकिस्तानी विश्लेषक और पत्रकार हामिद मीर का कहना है कि इमरान खान के लिए अभी फिलहाल राजनीति के सारे रास्ते बंद हो गए हैं। भविष्य में इमरान खान वापसी कर सकते हैं लेकिन अभी फिलहाल उनके चुनाव में लड़ने की संभावना खत्म हो गई है। उनकी पार्टी को भी बैन किया जा सकता है।