पाकिस्तान को डिफॉल्ट होता देखना चाहता है IMF... झुंझलाए इशाक डार बोले- हमें श्रीलंका बनाना चाहते हैं!
Updated on
16-06-2023 07:01 PM
इस्लामाबाद : भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान डिफॉल्ट होने की कगार पर खड़ा है। सरकार भले इससे इनकार करे लेकिन हकीकत का अंदाजा उन्हें भी है। पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने आरोप लगाया है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) चाहता है कि पाकिस्तान श्रीलंका बन जाए, जो पिछले साल विदेशी कर्ज ना चुका पाने के चलते डिफॉल्ट हो गया था। तमाम कोशिशों और लंबी बातचीत के बाद भी पाकिस्तान और आईएमएफ के बीच कोई समझौता नहीं हो पा रहा है। जैसे-जैसे पाकिस्तान की आर्थिक मुश्किलें बढ़ रही हैं, उसके नेताओं की आईएमएफ के प्रति झुंझलाहट सामने आने लगी है।
इशाक डार ने गुरुवार को वित्त पर सीनेट की स्थाई समिति की एक बैठक में कहा, 'हम आईएमएफ की हर बात नहीं मान सकते हैं। वे चाहते हैं कि हम श्रीलंका बन जाए, डिफॉल्ट हो जाएं और फिर बातचीत करें।' डार का यह बयान आईएमएफ की ओर से पाकिस्तान के वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट की आलोचना के बाद आया है। डार ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के खिलाफ भू-राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि 'दुश्मन देश' चाहते हैं कि पाकिस्तान श्रीलंका बन जाए और फिर आईएमएफ के साथ बात करे।
'आईएमएफ के कहने पर नहीं रोक सकते छूट'
नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के पास बमुश्किल 1 महीने के आयात को कवर करने के लिए ही मुद्रा भंडार बचा है। पाकिस्तान को उम्मीद थी कि 1.1 अरब डॉलर की धनराशि नवंबर में आ जाएगी लेकिन आईएमएफ ने और अधिक भुगतान से पहले पाकिस्तान पर कई कठोर शर्तें लाद दीं। मीटिंग में डार ने कहा, 'पाकिस्तान एक संप्रभु देश है। हमारे राष्ट्रीय हित हैं। आईएमएफ के कहने पर हम युवाओं को आईटी सेक्टर में मिलने वाली छूट को रोक नहीं सकते हैं।'
'इस महीने हो जाएगी डील'
पाक वित्त मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आईएमएफ के साथ बातचीत फेल नहीं हुई है। उन्होंने दोहराया कि इस महीने स्टाफ-लेवल एग्रीमेंट पर साइन कर लिए जाएंगे। डार के मुताबिक सब कुछ व्यवस्थित है और सभी इंतजाम हो चुके हैं। इससे पहले इशाक डार ने कहा था कि अगर आईएमएफ के साथ बात नहीं बनती है तो सरकार 'प्लान बी' पर काम करेगी। हालांकि उन्होंने इस 'प्लान बी' के बारे में सार्वजनिक रूप से खुलकर बात करने से इनकार किया था।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में सरकार विरोधी प्रदर्शन कोई नई बात नहीं है लेकिन हालिया समय में सिंध प्रांत ने दुनिया का ध्यान खींचा है। सिंध में लगातार पाकिस्तान…
इस्लामाबाद: कश्मीर के पहलगाम में बीते महीने हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। पाकिस्तान की ओर से कहा जा रहा है कि…
वॉशिंगटन: खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पाकिस्तान के समर्थन का ऐलान किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाक में युद्ध की आशंका के बीच पन्नू ने एक नया बयान दिया है। SFJ…
इस्लामाबाद: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने परमाणु युद्ध की आशंका को जगा दिया है। भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र हैं। नई दिल्ली की…
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से लिए गए फैसले के अनुसार आज से भारत-पाकिस्तान के बीच बना अटारी बॉर्डर पूरी तरह से…
पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत उसके खिलाफ अगले 24-36 घंटों में सैन्य कार्रवाई कर सकता है। पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार ने बुधवार देर रात…
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) का नाम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के बयान से हटाने के लिए दबाव बनाया था।…
कनाडा में लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी प्रधानमंत्री बन रहेंगे। आम चुनाव में उनकी पार्टी ने 343 में से 169 सीटें जीती हैं। ये 172 सीटों के बहुमत के आंकड़े…