कांग्रेस शराब की बजाय बच्चों के दूध, गरीबों के भोजन की चिंता करती तो सरकार नहीं जाती : गोटिया
Updated on
11-08-2020 11:19 PM
भोपाल। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेंन्द्रसिंह राठौर ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस से कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी हैं। उन्होंने जिस गंभीरता के साथ शराब, शराबियों और शराब कारोबारियों की बात उठाई है, उससे स्पष्ट है कि कांग्रेस को सबसे अधिक चिंता शराब की है। दूध, सब्जी, भोजन और दवाओं जैसी चीजें कांग्रेस की प्राथमिकता सूची में कहीं भी नहीं है। इतनी चिंता कांग्रेस ने अगर बच्चों के दूध, बुजुर्गों की दवा और गरीबों के भोजन की होती, तो शायद उसकी सरकार नहीं गिरती। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद गोटिया ने पूर्व मंत्री बृजेन्द्रसिंह के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।
श्री गोटिया ने कहा कि पहले भी और आज भी शराब के बारे में भारतीय जनता पार्टी सरकार की सोच स्पष्ट रही है। भाजपा सरकार शराब को एक सामाजिक बुराई मानती रही है और उसका अंतिम लक्ष्य नशाबंदी है। अपने पिछले कार्यकाल में भी भाजपा की सरकार ने राजस्व के नुकसान की परवाह न करते हुए शराब दुकानों की संख्या कम कर दी थी। लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही ऐसी नीतियां बनाना शुरू कर दी, जो शराब माफिया के लिए फायदेमंद थीं। कांग्रेस की सरकार शराब दुकानों को गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले तक ले गई। यहां तक कि कमलनाथ सरकार तो लोगों के घरों पर शराब पहुंचाने वाली थी, महिलाओं के लिए अलग दुकान खोलने वाली थी। श्री गोटिया ने कहा कि ऐसे में बेहतर होता यदि पूर्व मंत्री बृजेंद्रसिंह भाजपा सरकार पर कोई आरोप लगाने से पहले अपनी सरकार की शराब नीतियों पर नजर डाल लेते, एक बार अपने गिरेबान में झांक लेते।
सरकार में थे, तब क्यों नहीं की रेत माफिया पर कार्रवाई ?
श्री गोटिया ने कहा कि भाजपा सरकार पर आरोप लगाने से पहले पूर्व मंत्री बृजेंद्रसिंह को प्रदेश की जनता के सामने यह स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने रेत माफिया पर उस समय क्यों कार्रवाई नहीं की, जब उनकी सरकार थी? उन्होंने तब अपनी आवाज क्यों नहीं उठाई, जब कमलनाथ सरकार के मंत्री और सरकार को समर्थन दे रहे विधायक ही रेत के अवैध कारोबार का पैसा ऊपर तक जाने के आरोप लगा रहे थे और अधिकारियों की मिलीभगत से रेत माफिया बेलगाम होने की बात कर रहे थे। श्री गोटिया ने कहा कि सरकार गिर जाने के बाद अब कांग्रेस के नेताओं द्वारा रेत के अवैध कारोबार की चिंता करना, मगरमच्छ के आंसुओं से ज्यादा कुछ नहीं है।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…