कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव पर सर्वे करेगा आईसीएमआर
Updated on
13-05-2020 04:56 PM
नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) कोरोना वायरस के सामुदायिक फैलाव पर सर्वेक्षण करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नेशनल सेन्टर फोर डिजीज कंट्रोल, विश्व स्वास्थय संगठन और राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ये सर्वेक्षण किया जाएगा।
देश के 21 राज्यों के 69 ज़िलों में होने वाले इस सर्वेक्षण के तहत सभी जिलों से 400 रैंडम सैंपल लिए जाएंगे। इन सैपलों में से 24000 सैम्पल्स व्यस्कों के होंगे। इसके अंतर्गत ब्लड सैंपल लिया जाएगा और शरीर में एंटीबाडी का पता लगाया जाएगा।
आईसीएमआर ने देश के कोरोना प्रभावित जिलों के ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए अध्ययन का निर्णय किया है जिनमें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ, फिर भी उनमें बिल्कुल हल्के लक्षण दिखे या लक्षण नहीं दिखे। अध्ययन से यह पता करने में सहयोग मिलेगा कि उन इलाकों में श्वसन संबंधी इस बीमारी का सामुदायिक संचरण हुआ अथवा नहीं। आईसीएमआर के वैज्ञानिक यह अध्ययन जल्द से जल्द करना चाहते हैं। सूत्रों ने कहा कि जिन जिलों में आबादी ज्यादा है और जहां अंतरराज्यीय आवाजाही अधिक है, वहां के लोगों को अध्ययन के लिए चुना जाएगा ताकि संबंधित राज्य का प्रतिनिधित्व हो जाए।
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…