ICC वर्ल्ड टेस्ट बैटिंग रैंकिग में भारतीय बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 14 स्थान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, बॉलिंग रैंकिंग में आर अश्विन को एक स्थान का इजाफा हुआ और वें बॉलिंग रैंकिग में नंबर-1 जसप्रीत बुमराह के बाद दूसरे नंबर पर आ गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर कायम हैं।
बैटिंग रैंकिंग में जायसवाल और रोहित का फायदा, रूट खसके
बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल को 14 स्थान का फायदा हुआ। वे 29वें नंबर से 15वें स्थान पर आ गए। दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने 37 स्थान की छलांग लगाई थी। वहीं, रोहित शर्मा भी राजकोट में शतक लगाने के बाद अब एक स्थान उपर आकर 12वें नंबर पर आ गए हैं। जबकि, भारतीयों में सबसे ऊपर विराट कोहली 7वें नंबर पर हैं।
नंबर-1 पर न्यूजीलैंड केन विलियमसन बने हुए है। वहीं, इंग्लैंड के बल्लेबाज को 2 स्थान का नुकसान हुआ। उनके बल्ले से भारत के खिलाफ सीरीज में रन नहीं निकले। वे 5वें नंबर पर आ गए हैं।
वहीं, डेब्यू करने वाले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने क्रमशः 75वें और 100वें स्थान के साथ रैंकिंग में प्रवेश कर लिया है।
बॉलिंग में जसप्रीत नंबर-1 पर बने हुए, अश्विन को हुआ फायदा
बॉलिंग रैंकिग में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं, आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रवींद्र जडेजा को 3 स्थान का फायदा हुआ, वें 9वें से छठे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के बॉलर्स को नुकसान हुआ, जेम्स एंडरसन और ऑली रॉबिंसन को 1-1 स्थान का नुकसान झेलना पड़ा।
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स में टॉप पर कायम, अक्षर ने स्टोक्स को पीछे छोड़ा
रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स में नंबर-1 पर बने हुए हैं। वहीं, बेन स्टोक्स बॉलिंग नहीं करने की वजह से चौथे से पांचवे स्थान पर खक गए। उनकी जगह अक्षर पटेल चौथे नंबर पर आ गए।