रायपुर। छत्तीसगढ़ में चंद महीनों में चुनाव होने है। ऐसे में सभी दल सक्रिय हो गए है। चुनाव में देखते हुए बैठकों का दौर जारी है।
इसी कड़ी में कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे के यहां चुनावी बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री ताम्रध्वज साहू और मोहम्मद अकबर सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे। जहां चुनावी रोडमैप तैयार किया गया. इस दौरान चुनावी तैयारी को लेकर मंत्री सिंहदेव ने चर्चा की है।
बैठक की जानकारी देते हुए मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा, लोगों तक पहुंचना विभिन्न पहलू है। चर्चा हुई है, चुनाव को देखते हुए यह बैठकर लगातार चलती रहेंगी।
कभी किसी के यहां, कभी किसी के यहां कभी किसी के यहां, चुनाव की जो रणनीति है तो उसको साझा नहीं कर सकता. पार्टी के अंदर की बात है। निश्चित तौर पर बैठक की गई है और लगातार चलती रहेगी।
कृषि मंत्री के स्वास्थ्य को लेकर टीएस बाबा ने कहा, हम लोग 1 महीने पहले मिले थे। उनके पांव में तकलीफ है, चेहरे से स्वास्थ्य से नॉर्मल लग रहा है। पांव में उनके तकलीफ है। जिसमें डॉक्टर का कहना कि, लगभग एक महीने लगेंगे।
ऑपरेशन लोटस को लेकर मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, मैंने सारी बातें बताई। मैं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में नहीं जाऊंगा। किसी पार्टी में नहीं आऊंगा, जो जिम्मेदारी मिलेगी उसमें काम करूंगा। मुझे कई पार्टी ने संपर्क किया था, लेकिन मैं नहीं गया।