Select Date:

मैं पहले की तरह युवा नहीं हूं... जो बाइडन ने माना डिबेट में खराब प्रदर्शन, अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हराने की खाई कसम

Updated on 29-06-2024 12:21 PM
वॉशिंगटन: अमेरिका में अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है। गुरुवार को अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच डिबेट हुई। इस डिबेट में बाइडन का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। शुक्रवार को बाइडन ने कहा कि उनका इरादा रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को हराने का है। वहीं उन्होंने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया कि वह कमजोर बहस के कारण राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर होने का विचार करेंगे। हालांकि ट्रंप के साथ उनकी बहस देख पार्टी के लोग मायूस हैं। डिबेट के एक दिन बाद उत्तरी कैरोलिना में एक रैली में बाइडन ने अपनी उम्र और उससे होने वाली मुश्किलों पर जवाब दिया।

उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि मैं एक युवा व्यक्ति नहीं हूं। मैं पहले की तरह चल नहीं सकता। मैं पहले की तरह सहजता से नहीं बोलता। मैं पहले की तरह बहस नहीं करता। अगर मुझे पूरे दिल और आत्मा से विश्वास होता कि मैं यह काम नहीं कर सकता तो दोबारा मैदान में नहीं उतरता, क्योंकि जो दांव पर लगा है वह बहुत बड़ा है।' बहस के दौरान उनकी लड़खड़ाहट और गलत प्रतिक्रियाओं ने मतदाताओं को चिंतित कर दिया है। लोगों का मानना है कि वह चार साल के दूसरे कार्यकाल के लिए फिट नहीं होंगे। यही कारण है कि बहस के बाद CNN के पोल में 33 फीसदी लोगों ने ही बाइडन को चुना। बाकी 67 फीसदी ट्रंप के पक्ष में रहे।

ट्रंप का प्रदर्शन रहा बेहतर

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए टेलीविजन पर प्रसारित पहली बहस देखने वाले ज्यादातर लोगों की नजर में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के मुकाबले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का प्रदर्शन बेहतर रहा। यह वर्ष 2020 की उस स्थिति के उलट है, जब बहस देखने वालों ने 81 वर्षीय डेमोक्रेट (बाइडन) को उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ट्रंप के मुकाबले बेहतर उम्मीदवार के रूप में देखा था। व्हाइट हाउस में दूसरा कार्यकाल पाने के इच्छुक बाइडन बहस के दौरान लड़खड़ाते नजर आए जिससे डेमोक्रेट के शीर्ष नेताओं के बीच इस बात को लेकर खतरे की घंटी बज गई है कि क्या मौजूदा राष्ट्रपति अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले के कठिन महीनों के दौरान शीर्ष पर रह सकते हैं।

ट्रंप और बाइडन में क्या हुई बहस

पांच नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच बृहस्पतिवार को करीब 90 मिनट तक आक्रामक बहस हुई। इस दौरान अर्थव्यवस्था, आव्रजन, विदेश नीति, गर्भपात और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर राष्ट्रपति बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के भावी उम्मीदवार माने जा रहे 78-वर्षीय ट्रंप के बीच वार-पलटवार देखने को मिला। दोनों नेताओं ने एक दूसरे को झूठा और अमेरिका के इतिहास का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया। ट्रंप ने कहा, ‘हम एक तीसरी दुनिया के देश जैसे हैं और यह शर्म की बात है। अब हमारा सम्मान नहीं किया जाता।’ ट्रंप ने देश की समस्याओं को मैक्सिको के साथ लगती दक्षिण-पश्चिमी अमेरिकी सीमा पार करने वाले प्रवासियों की आमद से भी जोड़ा और कहा कि वे अमेरिकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में अपने 2017-2021 के कार्यकाल के बारे में कहा, ‘हमारे पास दुनिया की सबसे सुरक्षित सीमा थी। लेकिन अब यह दुनिया की सबसे खतरनाक जगह है।’

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
 25 November 2024
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
Advertisement