24 की शहनाज पर पति को था शक, मोबाइल नहीं दिया तो छाती पर चाकू-हसिया लेकर चढ़ा, आंखे फोड़ी, पलकें काटीं फिर गुप्तांग...
Updated on
13-02-2025 12:41 PM
शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना अंतर्गत भगवती कॉलोनी में रहने वाली एक महिला के साथ उसके पति के द्वारा अमानवीयता का मामला सामने आया है। चरित्र पर संदेह के चलते पति ने अपनी पत्नी की दोनों आंखों में चाकू से वार किए और पलकें घायल कर दी। इसके अलावा पूरे शरीर में जगह-जगह पर चाकू से प्रहार किया जिसके कारण महिला को गंभीर चोटे आई हैं।
गुप्तांग भी नहीं छोड़े
पति द्वारा इस मारपीट में गुप्तांग पर भी प्रहार किया। महिला को गंभीर हालत में पोहरी से शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
चरित्र पर संदेह के चलते किया प्रहार
शिवपुरी जिले के पोहरी थानांतर्गत भगवती कालोनी में निवासरत एक युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसकी दोनों आंखें चाकू से फोड़ दीं। बताया जाता है कि ग्राम ककरौआ निवासी हमीद खान के बेटी शहनाज उम्र 24 साल की शादी 3 साल पहले ग्राम चकराना निवासी छोटू खान से हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी पोहरी में अकेले रहते थे। छोटू अपनी पत्नी के चरित्र पर शंका करता था। इसी चलते दोनों के बीच में झगड़े होते रहते थे।
चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ दीं
बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर छोटू ने अपनी पत्नी से कहा कि तुम मुझे अपना मोबाइल बताओ, इस पर शहनाज ने कहा कि उसके पास कोई मोबाइल नहीं है। यहीं से विवाद इतना बढ़ गया कि छोटू ने हसिया और चाकू हाथ में लेकर पत्नी पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिए। छोटू ने चाकू से पत्नी की दोनों आंखें फोड़ दीं। इसके आलावा शरीर के अलग-अलग अंगों पर प्रहार कर उन्हें चोटिल कर दिया।
थाना प्रभारी बोलीं- एसआई को जिला अस्पताल भेजा
इस मामले में पोहरी थाना टीआई रजनी चौहान ने बताया है कि संबंधित घायल महिला को उसके स्वजन सीधे अस्पताल ले गए। हमने एसआई को जिला अस्पताल भेजा है। महिला की शिकायत के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब मेट्रो रेल और वंदे भारत के कोच और रेलवे से जुड़े आधुनिक उपकरण भोपाल के पास रायसेन जिले में बनेंगे। भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) रायसेन के उमरिया गांव…
भोपाल के एम्स में अब आईवीएफ ट्रीटमेंट की सुविधा शुरू होने जा रही है। एम्स भोपाल प्रदेश का पहला सरकारी अस्पताल होगा, जहां यह सुविधा होगी। एम्स डायरेक्टर डॉ. अजय…
मप्र के 54 औद्योगिक क्षेत्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर पिछले पांच साल में करीब 539 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, लेकिन इस राशि से कहां, कितना और क्या काम…
भोपाल के बाणगंगा में 12 मई को स्कूल बस से डॉक्टर आयशा को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर विशाल बैरागी को पुलिस ने बैरसिया रोड पर स्थित दिल्लौद गांव से गिरफ्तार…
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को बेंगलुरु में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) को रायसेन जिले में रेलवे कोच के लिए भूमि आवंटन पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा…
मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी, 18 मई तक आंधी-बारिश का अलर्ट है। इंदौर, उज्जैन समेत प्रदेश के 27 जिलों में गुरुवार को तेज आंधी चल सकती है। वहीं, बारिश…
राजधानी भोपाल में आज शाम एक बड़ी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। रोशनपुरा चौराहे से शास्त्री प्रतिमा चौराहा तक प्रस्तावित इस यात्रा में मुख्यमंत्री समेत हजारों लोग शामिल होंगे। इसमें आमजन,…