प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाया पति, बीच सड़क पर जमकर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
Updated on
05-10-2024 11:25 AM
जबलपुर: शहर के तिलवारा थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में एक लव ट्रायंगल का अजब गजब मामला सामना आया है। तो देखते ही देखते सड़क पर मारपीट में बदल गया। एक व्यक्ति अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, तभी उसकी पत्नी को पता चल गया। वो अपने दोनों बच्चों के साथ वहां पहुंच गई।
इसके बाद तीनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पहले भी पति पीड़िता से करता था झगड़ा
शास्त्री नगर के एक युवक का नीलम नामक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कृष्ण कुमार की पत्नी अनीता पटेल को इस रिश्ते के बारे में पता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता था। एक बार तो बात इतनी बढ़ गई थी कि अनीता अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके चली गई थी।
घर से निकलते ही पत्नी को हुआ शक
गुरुवार को भी कृष्ण कुमार जब बाइक से काम पर जाने के लिए निकला तो अनीता को शक हुआ कि वो अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर जा रहा है। अनीता ने पति का पीछा किया और तिलवारा इलाके में उस घर तक पहुंच गई। यहां कृष्ण कुमार की प्रेमिका रहती थी।
प्रेमिका के घर के बाहर पहुंची पत्नी
अनीता ने जैसे ही दरवाजे पर आवाज़ दी, कृष्ण कुमार बाहर आ गया और उसके पीछे-पीछे उसकी प्रेमिका नीलम राजपूत भी आ गई। इसके बाद तीनों में बीच सड़क पर ही जमकर बहस होने लगी।
प्रेमिका ने भी पीड़िता पर उठाया हाथ
अनीता ने नीलम को मारना शुरू कर दिया। अपनी प्रेमिका को पिटता देख कृष्ण कुमार ने बीच-बचाव करने के बजाये अपनी पत्नी अनीता पर ही हमला कर दिया। इस दौरान नीलम ने भी अनीता पर हाथ उठाया।
छीन लिए मंगलसूत्र और चेन
महिला ने ये भी आरोप लगाया कि उसके पति और उसकी प्रेमिका ने उसे न सिर्फ़ बीच सड़क पर मारा बल्कि उसका मंगलसूत्र और सोने की चेन भी छीन ली।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
अनीता की शिकायत पर तिलवारा पुलिस ने कृष्ण कुमार और उसकी प्रेमिका नीलम राजपूत के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। एएसपी ने बताया कि महिला की शिकायत मिलने के बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर भेजा गया था, लेकिन दोनों आरोपी वहां से फरार थे। घर पर ताला लगा हुआ था। दोनों की तलाश की जा रही है।
इंदौर और उज्जैन के बाद अब भोपाल में ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (टीडीआर) देने की शुरुआत हो गई है। टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ने हाल ही में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और…
मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 1 दिसंबर से राज्य कर्मचारी संघ का श्रमिक/कर्मचारी संपर्क अभियान और निधि संग्रह अभियान शुरू हो रहा है। इसी सिलसिले में संघ के प्रदेश…
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश और जिला भोपाल नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा 22 से 24 नवम्बर 2024 तक वैष्णवी ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स भोपाल में तृतीय राज्यस्तरीय सब जूनियर नेटबॉल और प्रथम राज्यस्तरीय…
इंदौर नारकोटिक्स विंग ने रविवार शाम भोपाल से मेफेड्रोन ड्रग्स (MD) तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोपाल में ड्रग्स की फैक्ट्री पकड़ी जाने के बाद कुख्यात तस्कर शोएब लाला का…
भोपाल: राजधानी में निशातपुरा थाना पुलिस ने ग्वालियर के युवक के पास से आठ किलो गांजा बरामद किया है। उसने यह मादक पदार्थ पिट्ठू बैग में रखा हुआ था। पुलिस उससे…
भोपाल। मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए रीजनल इन्वेस्टर्स समिट और अन्य राज्यों में रोड शो के बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इंग्लैंड और जर्मनी में निवेशकों से संवाद…