दर्शकों को कैसी लगी सारा और विक्की की फिल्म, ट्विटर पर ऐसा है रिस्पॉन्स
Updated on
02-06-2023 10:00 PM
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' शुक्रवार, 2 जून 2023 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है। इस रोमांटिक कॉमेडी मूवी को लक्ष्मण उतेकर ने लिखा है और उन्होंने ही डायरेक्शन की कुर्सी भी संभाली है। इसे दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म का पहला शो देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। आइये पढ़ते हैं ZHZB का ट्विटर रिव्यू।
Zara Hatke Zara Bachke Twitter Reaction: सारा अली खान और विक्की कौशल ने पहली बार साथ में काम किया है। वहीं, लक्ष्मण उतेकर इससे पहले 'मिमी' और 'लुका छुपी' जैसी फिल्में बना चुके हैं। अब इस तिकड़ी ने साथ में क्या कमाल किया है, जनता से ही जान लेते हैं।
फर्स्ट हाफ पूरा एंटरटेनिंग है, फैमिली टाइप है
पहले हाफ ने विक्की कौशल ने ऑडियंस के साथ कनेक्शन बनाया, सारा अली खान का ह्यूमर और दूसरे हाफ में सभी किरदारों के इमोशनल सीन्स ने दिल छू लिया।
फिल्म ने 'जरा जरा' ही वर्क किया। सारा और विक्की के सीन लाजवाब हैं। सारा को कोई स्क्रीन पर रोना सिखाओ। विक्की कौशल अच्छे थे। कहानी प्रिडिक्टेबल है और थोड़ा सा खींच दिया है।
ओपनिंग डे पर इतना कमा सकती है फिल्म
सारा अली खान और विक्की कौशल की ZHZB की समय अवधि 2 घंटे 12 मिनट है। इसे देशभर में 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। बीते बुधवार से इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और माना जा रहा है कि ये ओपनिंग डे पर 8 से 9 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। इसका बजट 40 करोड़ रुपये है।
टीवी एक्टर गौरव खन्ना लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वो बीते दिनों कुकिंग बेस्ड शो 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आ रहे थे। कई चुनौतियों को पार करते हुए उन्होंने…
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा…
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही 'रामायण' भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से है। फिल्म में जहां रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका में नजर आने वाले…
'ट्वाइलाइट' फिल्म की सीरीज से चर्चा बटोरने वाली हॉलीवुड एक्ट्रेस क्रिस्टन स्टीवर्ट ने शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को अपना जीवनसाथी बनाया है। वे करीब 6 साल से…
डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप ब्राह्मण समुदाय पर दिए गए अपने बयान के कारण विवादों में आ गए हैं। हालांकि, उन्होंने शुक्रवार देर रात एक सोशल मीडिया पोस्ट में माफी…
अक्षय कुमार इस वक्त जहां अपनी लेटेस्ट फिल्म Kesari Chapter 2 को लेकर चर्चा में हैं, वहीं उनका एक परफॉर्मेंस वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा। इस वीडियो में अक्षय अपनी…