हेल्दी फूड बनाती है इनकी कंपनी, एक लाख रुपये से हुई थी शुरुआत, आज कमाई 50 लाख रुपये पहुंची
Updated on
08-09-2024 11:42 AM
नई दिल्ली: खाने-पीने से जुड़ी चीजों का बिजनेस करना आसान नहीं होता। वह भी तब इस इस मार्केट में पहले से ही प्रतिद्वंदी बैठे हों। लेकिन कुछ अलग से हटकर करने की जिद आपको नए मुकाम पर पहुंचा देती है। कुछ ऐसा ही किया जयश्री कृष्णमूर्ति नाम की इस सीए ने। जयश्री का बिजनेस हेल्दी फूड से जुड़ा है। इन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत एक लाख रुपये से की थी। आज इनके बिजनेस का सालाना टर्नओवर 50 लाख रुपये हो गया है। जयश्री के ब्रांड का नाम रसा वेलनेस है। इनकी कंपनी मिलेट्स और ग्लूटेन फ्री दलिया, स्नैक्स आदि बनाती हैं। 13 साल से अधिक के अनुभव वाली सीए जयश्री अपनी फर्म इनफिनी कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड भी चलाती हैं।
रसोई से की शुरुआत
चेन्नई की रहने वाली जयश्री पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) हैं। उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत घर की रसोई से की थी। बाद में रसा वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी बनाई। जयश्री बताती हैं कि उनके बिजनेस की शुरुआत एक घटना से हुई। दरअसल, उनके 8 साल का बेटे से एक स्टोर से एक पेय पदार्थ खरीदा था। जयश्री ने देखा कि उस पेय पदार्थ में किसी भी तरह की कोई पौष्टिक चीज नहीं थी। इसके बाद उन्होंने सोचा कि बच्चों के लिए ऐसी चीज तैयार की जाए जो उन्हें जरूरी न्यूट्रिएंट्स दे। इसी चीज को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की।
तैयार की खुद की रेसिपी
जयश्री ने बच्चों के लिए रसोई में ही ऐसी रेसिपी तैयार कीं जो प्रोटीन और बच्चों के लिए जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर थीं। इसके लिए उन्होंने कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन से भरपूर बाजरा और रागी का इस्तेमाल किया। इसका उन्हें परिवार के दूसरे सदस्यों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बाद में उन्होंने अपने फ्रेंड्स के बच्चों के इस्तेमाल के लिए उन्हें यह रेसिपी दी।
मांग बढ़ी तो शुरू किया स्टार्टअप
जब जयश्री के बनाए फूड आइटम की मांग बढ़ी तो उन्होंने इसे पूर्ण रूप से बिजनेस में बदलने के बारे में सोचा। फिर उन्होंने जुलाई 2022 में एक लाख रुपये के निवेश से अपना स्टार्टअप शुरू कर दिया। जयश्री बताती हैं कि वह काफी समय से खाने-पीने से जुड़ा कोई बिजनेस शुरू करना चाहती थीं। उनका मानना था कि चीजें ऐसी होनी चाहिए जो हेल्दी हों। वह बताती है कि मैं अपने प्रोडक्ट में अनाज, मेवे और मसालों का इस्तेमाल करती हूं।
30 से ज्यादा प्रोडक्ट
आज जयश्री की कंपनी 30 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाती है। इनमें इंस्टेंट हेल्थ ड्रिंक्स, हेल्दी दलिया, आटा और इंस्टेंट मिक्स, लड्डू मिक्स, लड्डू, बाजरा कुकीज और क्रंची आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने प्रोडक्ट में ग्लूटेन-मुक्त आटा, गुड़, मोती बाजरा, फॉक्सटेल बाजरा बहुत शामिल करती हैं। इनमें बाजरा चॉकलेट ड्रिंक्स, हेल्दी दलिया, स्नैक्स और लड्डू शामिल हैं।
नई दिल्लीः सरकार ने साइबर सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम साइबर सिक्योरिटी नियमों को अधिसूचित किया है। इनके तहत केंद्र सरकार अपनी किसी…
नई दिल्ली: प्याज की कीमतों पर काबू पाने के लिए पहली बार नासिक से दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी सहित देश के प्रमुख शहरों में ट्रेन से प्याज भेजने के साथ केंद्र सरकार…
नई दिल्ली: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (एसईसी) ने नोटिस (समन) जारी किया है। इसमें दोनों को 21 दिनों के…
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में ऊना जिले के बंगाणा गांव के 23 वर्षीय अंकुश बरजाता ने कम उम्र में ही बिजनेस में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। उन्होंने लाखों की…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई थी। उद्योगपति गौतम अडानी पर रिश्वत देने और धोखाधड़ी के अमेरिका में आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में…
नई दिल्ली: अमेरिका और चीन के बीच होने वाले ट्रेड वॉर से भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में यह भविष्यवाणी की गई है। रिपोर्ट में बताया…
नई दिल्ली: धोखाधड़ी और रिश्वत देने के आरोपों में घिरे गौतम अडानी की नेटवर्थ को भी काफी नुकसान हुआ है। वह फोर्ब्स की रियल टाइम नेटवर्थ लिस्ट में नीचे आ गए…