गौतमपुरा। युद्ध की वर्षों पुरानी परंपरा निभाने के लिए इस बार भी गौतमपुरा के दोनों दलों के योद्धा तैयार हो चुके हैं। विश्व प्रसिद्ध हिंगोट युद्ध के लिए प्रशासन भी तैयारी में जुट चुका है। साथ ही युद्ध में शस्त्रों की तरह उपयोग होने वाले हिंगोट का भी ढेर लग चुका है।
1 नवंबर को गौतमपुरा नगर के रलायता रोड स्थित खारचा क्षेत्र में गौतमपुरा और रुणजी के तुर्रा और कलंगी दलों के बीच में युद्ध होगा। हर बार की तरह इस वर्ष भी बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।
इसमें सुरक्षा के लिए और दर्शकों की व्यवस्था संभालने के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मी, युद्ध में घायल होने वाले योद्धाओं के लिए एंबुलेंस और चिकित्सकों की टीम भी मौजूद रहेगी।
वहीं आगजनी की घटना से बचाव के लिए फायर ब्रिगेड, फायर एक्सटिंग्यूशर और रेती सहित अन्य संसाधन भी रहेंगे।
यह युद्ध मुगलों के आक्रमण से बचाव के लिए नगर वासियों और आसपास के क्षेत्र वालों ने प्रारंभ किया था। चंबल नदी की घाटियों से जब मुगल आक्रमण करते तो हिंगोट चलाकर उन्हें घोड़े से गिरा कर नगरवासी उन्हें मार देते थे, और हमला विफल हो जाता था।
स्थानीय हिंगोरिया फल और अरंडी की लकड़ी के कोयले आदि से बनने वाले इस अग्निबाण को चलाने के लिए युद्ध के पूर्व अभ्यास किया जाता था जिसे देखने हजारों लोग उमड़ते थे। इसकी शुरुआत भगवान देवनारायण के दर्शन के बाद होती है।