लाखों खर्च कर चंद पौधों की आड़ में छिपा रहे अपनी नाकामी
Updated on
05-06-2023 09:43 PM
रायगढ़ । सरकार की ओर से हर साल पर्यावरण संरक्षण के नाम पर पौधरोपण के लिए अरबों रुपये खर्च कर किए जाते हैं। लेकिन जमीनी हकीकत से लोग भलिभांति परिचित हैं। बात जब विकास की हो और उसमें धांधली शामिल न हो तो आज की स्थिति में यह बात हजम नहीं होती।
वर्तमान समय में भ्रष्टाचार का एक तरह से सामान्यीकरण हो गया है। यह इसलिए भी कि पहले की अपेक्षा भ्रष्टाचार को सामूहिक रुप से संरक्षित करने वालों की तादाद के साथ साथ ताकत भी बढ़ती जा रही है, जो इस हद तक कि काम के नाम पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी वहां की स्थिति बताती है कि किस तरह बेधड़क होकर संगठित तौर पर भ्रष्टाचार की एक और कहानी लिखी जाती है। जिसमें पौधरोपण के लिए 5 लाख खर्च कर दिए जाते हैं और मौके पर एक पौधा भी लगा हुआ नहीं मिलता।
इस मामले में जिम्मेदार वहां लगे आठ-दस अशोक के पौधे को इस काम को कराए जाने का प्रमाण बताते हैं। यह पूरा मामला किसी दूरदराज के ग्रामीण इलाके का नहीं बल्कि धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छाल ग्राम पंचायत का है। जो कुशल राजनीतिज्ञों का एक गढ़ माना जाता है। कथित विकास की एक और जमीनी हकीकत कुछ इस तरह है कि छाल के जिला प्रशिक्षण केंद्र भवन परिसर में मनरेगा योजना के तहत करीब 8 लाख रुपए से पौधरोपण कार्य की स्वीकृति मिली है।
इस कार्य के लिए अब तक मजदूरी व सामग्री भुगतान के नाम पर 5 लाख रुपए से अधिक खर्च कर दिए गए हैं। लेकिन जब वहां का नजारा मीडिया के कैमरे में कैद हुआ तो अपनी कड़वी सच्चाई खुद ही बयां करता नजर आया। इस मामले में शर्मसार करने वाली हकीकत कुछ ऐसी है कि जिस कार्य के लिए 5 लाख रुपए खर्च कर दिया गया वहां लगे चंद पौधों को कथित विकास का पैमाना बता रहे हैं।
मामले में संबंधित रोजगार सहायक का दावा है कि वहां पौधरोपण किया गया था। वहां लगे हुए अशोक प्रजाति के दर्जन भर से भी कम पौधों को वह इसी कार्य का हिस्सा बताते हैं। कार्यस्थल पर अन्य एक भी पौधे के मौजूद नहीं होने के सवाल पर रोजगार सहायक नेअपने कारनामे की सफाई देते वर्ष 21-22 के स्वीकृति कार्य को तीन साल पहले रोपण होना बता कर वहां मवेशियों को घुसा दिए जाने के कारण ऐसी स्थिति बनी होगी, ऐसी सफाई देने के साथ बताया गया कि करीब तीन साल पहले वहां पौधरोपण कराया गया था। जिसका उनके पास प्रमाण भी है।
रोजगार सहायक तीन साल पहले पौधा रोपण होना बता रहे हैं, जबकि सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार उस काम को शुरू हुए अभी दो साल भी पूरे नहीं हुए हैं। तो पौधरोपण के जिस काम पर लाखों रुपए खर्च कर दिए गए। वहां अब पौधे लगाने के निशां तक नजर नहीं आते हैं और जिम्मेदार कुछ आठ-दस पौधों को उसका हिस्सा बताकर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। रोजगार सहायक ने इस कार्य से जुड़े कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया जो स्पष्ट रूप से न केवल उनके गैरजिम्मेदाराना रवैये को दर्शाता है, बल्कि इस कार्य में आर्थिक अनियमितता की संभावना की ओर इशारा करता है।
बहरहाल मंजे हुए राजनेताओं का गढ़ माने जाने वाले क्षेत्र में पौधरोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य की यह दयनीय स्थिति कथित विकास के मुंह पर करारा तमाचा जैसा है।
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक क़ी। उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा…
बलौदाबाजार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं गणतंत्र दिवस क़ी तैयारी के सम्बन्ध में…
कोरबा। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के दौरान राजनीतिक दलों एवं उनके अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार करने…
सुकमा। 36 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 अंतर्गत यातायात जागरूकता अभियान दिनांक 01 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले मे विभिन्न जागरूकता…
रायपुर। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल के बेटे आदित्य अग्रवाल के विवाह समारोह में उनकी राजनीतिक चमक की झलक देखने को मिली। विवाह समरोह में लगातार दो दिनों से राष्ट्रीय…
रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जनवरी को रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में ‘कल्पनाएं: बेहतर भारत की’ कार्यक्रम में एनआईटी, आईआईटी और आईआईएम के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए…