टिड्डी नियंत्रण के लिए हेलिकॉप्टर से होगा कीटनाशक का छिड़काव: कैलाश चौधरी
Updated on
30-06-2020 07:15 PM
-फिलहाल मप्र, राजस्थान तथा उप्र में सक्रिय हैं टिड्डी दल
नई दिल्ली। केंद्र सरकार हेलिकॉप्टर से कीटनाशकों का छिड़काव कर देश के विभिन्न क्षेत्रों में आपत बने टिड्डी दलों से निपटेगी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और पुरुषोत्तम रुपाला आज दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा हेलीपेड से कीटनाशक छिड़काव के लिए हेलिकॉप्टर को रवाना करेंगे। राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार इस समस्या को पूरी गंभीरता से ले रही है। ऊंचे पेड़ों और दुर्गम क्षेत्रों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग करने के साथ ही हेलिकॉप्टरों की सेवाएं लेने को लेकर तैयारी की जा रही है।
चौधरी ने बताया कि अब तक मध्यप्रदेश, राजस्थान गुजरात, उत्तरप्रदेश और पंजाब में 50,468 हेक्टेयर क्षेत्र में हॉपर और गुलाबी झुंडों को नियंत्रित किया गया है। इस समय राजस्थान के दौसा,श्रीगंगानगर,जोधपुर,बीकानेर, मध्य प्रदेश के मुरैना और उत्तर प्रदेश के झांसी में अपरिपक्व गुलाबी टिड्डी झुंड सक्रिय हैं। अभी 47 स्प्रे उपकरण या मशीनों का उपयोग टिड्डी नियंत्रण के लिए किया जा रहा है। इसमें और तेजी लायी जाएगी, इसलिए ब्रिटेन से 60 अतिरिक्त उपकरणों की आपूर्ति के आदेश दिए गए हैं। राजस्थान सरकार के अनुरोध पर 800 ट्रैक्टर स्प्रे उपकरणों की खरीद के लिए 2।86 करोड़ रुपये की मंजूरी केंद्र सरकार ने दी है। उत्तर प्रदेश और बिहार सरकार भी टिड्डी के हमले को लेकर विशेष सतर्कता बरत रही है।
शिवसेना (UBT) सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी पर दिए अपने बयान पर शनिवार को माफी मांग ली। सावंत ने कहा-ऐसा माहौल बनाया जा रहा…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में खान्यार और बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। खान्यार में एक घर में दो से तीन आतंकी छिपे थे। सेना ने घर…
दुबई से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट में कारतूस मिलने की जानकारी शनिवार (2 नवंबर) को सामने आई है। घटना 27 अक्टूबर की है। एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बताया,…
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…