रायपुर । राह चलते कभी-कभी बड़ी दिलचस्प बातें दिखती हैं। सुबह की सैर पर रायपुर में एक व्यक्ति स्कूटर से कई जरीकेन और पीपे बांधकर पानी ले जाते दिखते हैं, साथ में बोरी में ढेर सारा दाना भी रहता है।
बरसों से हर सुबह पंछियों की सेवा करने वाले ऐसे समर्पित इंसान की एक बड़ी छोटी सी कहानी। देखने के लिए कुछ मिनट जरूर निकालें।