Select Date:

मिला मृत पौधों का ढेर, पौधरोपण में जिम्मेदारों की बड़ी लापरवाही उजागर

Updated on 08-06-2023 08:41 PM

रायगढ़। मनरेगा योजना के सरकारी आंकड़े बताते हैं कि इस योजना से ग्रामीण मजदूर बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे हैं, लेकिन कई कार्यो के क्रियान्वयन को लेकर जमीनी स्तर की हकीकत न केवल चौंकाने वाली हैं बल्कि निराशाजनक भी हैं।

एक ओर इस योजना के तहत कराए जा रहे या कराए गए विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, वहीं कुछ जिम्मेदारों की लापरवाही बरतने और निजी लाभ के उद्देश्य से किए जा रहे कारनामों के कारण कथित विकास मानो कागजों पर सिमट कर रह गया है।         

हाल ही में बीते 5 जून को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जगह जगह पौधे रोपे गए। ठीक इसी बीच जिले के धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत छाल में मनरेगा योजना के तहत कराए गए पौधरोपण कार्य में गंभीर अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है।

जिसमें ग्राम पंचायत छाल के जिला प्रशिक्षण केंद्र परिसर में पौधरोपण व उसके संरक्षण के लिए करीब पांच लाख रुपए से अधिक की राशि खर्च कर दी गई, लेकिन मौके पर लगे कुछ अशोक के पौधों को खर्च किए गए 5 लाख रुपए की उपयोगिता का पैमाना बताकर जिम्मेदार अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। 

अब इस मामले में एक और हैरतअंगेज खुलासा हुआ है।  जहां लाखों खर्च कर सैकड़ों पौधों को लगाए जाने का दावा किया जा रहा है, वहां पर विभिन्न प्रजातियों के मरे हुए पौधे कूड़े के ढेर की तरह मिले हैं। छाल के जिला प्रशिक्षण केंद्र भवन के परिसर में बिना रोपे ही पौधों के कई ढेर पड़े हुए मिले हैं, जो अनदेखी और लापरवाही के कारण मृत हो चुके हैं।

यह अस्वाभाविक है कि जिस स्थान पर लाखों रुपए खर्च कर पौधरोपण का दावा रोजगार सहायक कर रहे हैं, वहां पर सैकड़ों बिना रोपे हुए पौधे अपने जीवन की आस लगाए कूड़े के ढेर में तब्दील हो गए और जिम्मेदार विकास का ढिंढोरा पीटते रहे। वहीं रोजगार सहायक के द्वारा वहां लगे अशोक प्रजाति के करीब दर्जन भर  से कम पौधों को इस कार्य का हिस्सा बताया गया।

अन्य पौधे नहीं लगे होने के सवाल पर रोजगार सहायक ने मवेशियों के सर पर ठीकरा फोड़ते हुए उन्हें इस स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया तो छाल के जिस जिला प्रशिक्षण भवन परिसर में लाखों ख़र्च कर पौधरोपण कराया गया है, जिसमें रोजगार सहायक 5 लाख रुपए से अशोक के कुछेक पौधों को संरक्षित करने का दावा करते हैं, अब उसी जगह पर सैकड़ों पौधे गमले सहित मृत अवस्था में पड़े मिले हैं।

यह स्थिति एक बड़ी गड़बड़ी की ओर इशारा करती है और निष्पक्ष जांच की मांग भी। इसके अलावा इस मामले में जिस तरह की अन्य अनियमितताएं बरती गई हैं, इस पूरे मामले पर हमने मनरेगा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एके सोनकर से संबंधित तस्वीरों को साझा कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया।

जिस पर उन्होंने कहा कि वे जल्द ही कार्यस्थल पर जाकर निरीक्षण करेंगे और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 April 2025
रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक हुई। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री…
 23 April 2025
रायपुर। रायपुर जिला आबकारी विभाग ने नकली शराब निर्माण और वितरण के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में डुप्लीकेट होलोग्राम एवं अन्य सामग्री…
 23 April 2025
कोंडागांव।पोषण अभियान के अंतर्गत “पोषण पखवाड़ा 2025” का आयोजन पूरे जिले भर में किया गया, जिसमें व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने…
 23 April 2025
कांकेर। कलार समाज बस्तर संभाग का वार्षिक अधिवेशन कांकेर जिले के ग्राम कोकपुर में 03 व 04 मई को आयोजित किया गया है। जिसमें बस्तर संभाग के डड़सेना कलार समाज के…
 23 April 2025
कोरिया। 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर कोरिया जिले में व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस दिन जिले की 20 ग्राम पंचायतों में…
 23 April 2025
बिलासपुर । जिले की स्व सहायता समूह की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सामुदायिक निवेश कोष के तहत ऋण राशि दी गई है। इस राशि से महिला समूहों द्वारा आजीविका…
 23 April 2025
कोरिया । उम्र भले ही 83 की हो गई हो, पर उम्मीद अब भी ज़िंदा है, यह साबित कर दिखाया थाना पारा वार्ड-2 निवासी सेवानिवृत्त पुलिस उप निरीक्षक बैजू सिंह ने,…
 23 April 2025
एमसीबी । मनरेगा संगम अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण, कृषि नवाचार एवं आजीविका संवर्धन को लेकर जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़, जिला एमसीबी में आज एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन हुआ, इस आयोजन…
 23 April 2025
कोरिया। सुशासन तिहार 2025 के तहत कोरिया जिले के गांव-गांव में परिवर्तन की बयार देखने को मिल रही है। इसी कड़ी में ग्राम आंजोखुर्द स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को स्मार्ट…
Advertisement