Select Date:

स्वास्थ्य मंत्रालय देश में कोरोना की वैक्सीन के लिए 80 हजार करोड़ के आकलन से असहमत

Updated on 01-10-2020 10:10 AM

नई दिल्ली कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी प्रयासों के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि वह इस इस आकलन से असहमत है कि भारत में सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये की आवश्यकता पड़ेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला के ट्वीट के बारे में पूछे जाने पर जवाब दे रहे थे। पूनावाला ने सरकार से पूछा था कि क्या भारत में सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की खुराक देने के लिए अगले एक साल में उसके पास 80 हजार करोड़ रुपये होंगे। भूषण ने कहा कि वह 80 हजार करोड़ रुपये के आकलन से सहमत नहीं हैं।

सरकार ने वैक्सीन के जानकारों की समिति बनाई है। समिति ने अब तक पांच बैठकें भी कर ली है। उन्होंने कहा कि इन बैठकों में कोरोना वैक्सीन के वितरण और प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण पर आने वाले खर्च को लेकर चर्चा की गई है। भूषण ने कहा कि समिति की बैठकों में जितनी रकम की आवश्यकता का आकलन किया गया है, उतनी रकम सरकार के पास है। प्राथमिकता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण किया जाएगा।

भारत में वैक्सीन बनाने में जुटी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने शनिवार को सरकार से पूछा था कि क्या उसके पास लोगों के लिए वैक्सीन खरीदने और वितरित करने के लिए 80 हजार करोड़ रुपये होंगे।

पूनावाला ने ट्वीट किया, 'क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये होंगे? क्योंकि भारत में हर किसी के लिए वैक्सीन खरीदने और वितरित करने के लिए स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय को इतनी रकम की जरूरत होगी। यह अगली चुनौती है, जिससे हमें निपटना होगा।' इस ट्वीट के साथ पूनावाला ने प्रधानमंत्री कार्यालय को भी टैग किया। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) अगले साल के मध्य तक भारत और निम्न मध्यम आय वाले देशों (एलएमआईसी) के लिए कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त 10 करोड़ खुराक तैयार करेगी। कंपनी ने कहा कि अतिरिक्त 10 करोड़ खुराक तैयार करने के लिए उसके और अंतरराष्ट्रीय वैक्सीन गठबंधन (गावी) बिल एवं मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच करार हुआ है।


 


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 November 2024
जिस जहरीली हवा में हम सांस ले रहे हैं, वह सीमा पार भी लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। पिछले कुछ सालों से स्मॉग चिंता का विषय बना…
 01 November 2024
पंजाब के अमृतसर और गोल्डन टेंपल में आज (शुक्रवार) दिवाली और बंदी छोड़ दिवस मनाया जा रहा है। दिल्ली दंगों की 40वीं बरसी के मौके पर टेंपल में दिवाली के…
 01 November 2024
कानपुर में दिवाली पर मंदिर के दीये से घर में भीषण आग लग गई। हादसे में बिजनेसमैन पति-पत्नी समेत नौकरानी की जिंदा जलकर मौत हो गई। पूजा करने के बाद…
 01 November 2024
पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग के मामले में कनाडा पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। कनाडा पुलिस का मानना ​​है कि इस मामले में…
 01 November 2024
अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष डॉ. बिबेक देबरॉय का शुक्रवार काे निधन हो गया। वे 69 साल के थे। एम्स दिल्ली की ओर से जारी बयान…
 01 November 2024
दिल्ली के शाहदरा इलाके में दिवाली सेलिब्रेशन के दौरान 40 साल के शख्स आकाश शर्मा और उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसमें उनके 10 साल का…
 01 November 2024
राजधानी दिल्ली की हवा एक बार फिर जहरीली हो गई है। यहां टाइम एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) देर रात 400 के पार चला गया। 1 नवबंर को सुबह करीब 6…
 29 October 2024
पटना में मेट्रो टनल के निर्माण के दौरान मिट्‌टी उठाने वाली मशीन का ब्रेक फेल हो गया, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई। गाड़ी की चपेट में आए मजदूरों…
 29 October 2024
नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल अटैक केस में अहम जानकारियां मिली हैं। NIA ने मंगलवार को बताया कि इस हमले के लिए आतंकवादियों को लोकल सपोर्ट मिला…
Advertisement