न स्वर्ग देखा, न नरक देखा । बस भारत और श्रीलंका का फ़र्क देखा।।
Updated on
12-05-2022 05:42 PM
लंका की जनता की सेवा में जो बाधा पहुंचाएगा फिर वह नेता जनता के क्रोध से बच ना पाएगा, आजकल हम भारतवासी कहते हुए नज़र आ रहें हैं,हाय हाय यह गर्मी,उफ उफ यह गर्मी,कुछ दिनों में यह गर्मी भी रफूचक्कर हो जाएगी,पर हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका में महंगाई की तपिश से, हमारे देश की गर्मी बहुत कम है, ऐसा लगता है वाकई हमारा देश भारत स्वर्ग है, इस समय श्रीलंका में महंगाई अपनी चरम पर है और वहां की जनता यह कह रही है हाय हाय यह महंगाई,उफ उफ यह महंगाई । जैसे हनुमान जी ने रावण के घमंड को मिटाने के लिए सोने की लंका को जलाकर राख़ कर दिया था,आज लंका की जनता महंगाई के खिलाफ,गिरती हुई अर्थव्यवस्था,बेरोज़गारी को लेकर फिर से लंका को जला कर राख करने पर तुली है,जल रहा है श्रीलंका, प्रदर्शनकारियों ने 12 से ज्यादा मंत्रियों के घर जला दिए, श्रीलंका में सत्ताधारी नेता एवं मंत्री अपनी जान बचाने के लिए अपने अपने घरों में छुपे बैठे हैं और जनता इन छुपे हुए मंत्रियों एवं नेताओं को ढूंढ ढूंढ कर पिटाई कर रही है, श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के इस्तीफे के बाद, श्रीलंका के शहर कुरूनागला में उनके पुश्तैनी घर को क्रोधित जनता ने आग के हवाले कर दिया है,श्रीलंका में महंगाई के दौर में बेरोजगारी भी हर तरफ छाई हैं, हर तरफ कोहराम मचा है,नहीं कोई सुनवाई हैं,हाय रे महंगाई तूने कैसी आफ़त ढाई,जनजीवन को तूने तो बना दिया दुखदाई । श्रीलंका में महंगाई का आलम यह है,अब झोल भर के पैसा में भी एक दिन का राशन नहीं आ रहा है,आपको विश्वास नहीं होगा पर यह कटु सत्य है,एक प्याली चाय के लिए 100 रुपए देना पड़ रहे हैं,सब्जियों का राजा आलू बड़े शान से 200 रुपए किलो में बिक रहा है,स्वभाव से तीखी और अब भाव में उससे ज्यादा तीखी मिर्च 800 रुपए किलो में बिक रही है, चावल जो श्रीलंका का प्रमुख भोजन है,उस के दामों में ऐसी आग लगी है,आप सोच भी नहीं सकते,श्रीलंका में चावल 750 रुपए किलो बिक रहा है, इतना ही नहीं, ब्रेड और दूध जैसी जरूरी चीजों के दाम भी आसमान पर हैं, श्रीलंका में ब्रेड के एक पैकेट की कीमत 150 रुपये है, दूध 500 रुपये लीटर में बिक रहा है,दूध का पाउडर 1,975 रुपये किलो हो चुका है,एलपीजी सिलेंडर का दाम 4,119 रुपये है, इसी तरह पेट्रोल 254 रुपये लीटर और डीजल 176 रुपये लीटर बिक रहा है, अस्पतालों में दवाइयां खत्म हो गई है, पेट्रोल और डीजल की भारी किल्लत के बाद पंपों पर सेना तैनात कर दी गई है, श्रीलंका में महंगाई रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई है जिसके बाद सब्जी और किराना के सामानो के दाम आसमान छू रहे हैं, श्रीलंकाई रुपये की गिरावट जारी है, पिछले कुछ दिनों में डॉलर के मुकाबले 46 फीसदी से ज्यादा कम हो चुकी है,मार्च में श्रीलंकाई रुपये की मूल्य किस कदर कम हुआ है, उसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि 1 डॉलर के मुकाबले यह 201 से भी टूटकर 318 श्रीलंकाई रुपये पर आ चुका है. इसकी तुलना अन्य देशों से करें तो 1 डॉलर का मूल्य करीब 76 भारतीय रुपये, 182 पाकिस्तानी रुपये, 121 नेपाली रुपये ।
सोने की लंका अब बेरोजगारी एवं महंगाई की लंका बन गई है। यह सब पढ़कर आपको नहीं लगता हम स्वर्ग में रह रहे हैं जब दिल चाहे होटल में जाकर चाय पीले वह भी केवल 10 रुपए में, किसी भी शुद्ध शाकाहारी भोजनालय में जाकर ₹100 में भरपेट खाना खा ले, गेहूं और चावल ₹25 किलो में खरीद लें, भारतीय गरीब जनता को एक रुपए किलो अनाज,अगर हम श्रीलंका को देखें तो वाकई ऐसा लगता है हम स्वर्ग में रह रहे हैं।
महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति और कांग्रेसनीत महाविकास आघाडी के लिए इस बार का विधानसभा चुनाव जीतना राजनीतिक जीवन मरण का प्रश्न बन गया है। भाजपा ने शुरू में यूपी के…
लोकसभा विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित हो चुके हैं।अमरवाड़ा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी कमलेश शाह को विजयश्री का आशीर्वाद जनता ने दिया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 29 की 29 …
छत्तीसगढ़ के नीति निर्धारकों को दो कारकों पर विशेष ध्यान रखना पड़ता है एक तो यहां की आदिवासी बहुल आबादी और दूसरी यहां की कृषि प्रधान अर्थव्यस्था। राज्य की नीतियां…
भाजपा के राष्ट्रव्यापी संगठन पर्व सदस्यता अभियान में सदस्य संख्या दस करोड़ से अधिक हो गई है।पूर्व की 18 करोड़ की सदस्य संख्या में दस करोड़ नए सदस्य जोड़ने का…
छत्तीसगढ़ राज्य ने सरकार की योजनाओं और कार्यों को पारदर्शी और कुशल बनाने के लिए डिजिटल तकनीक को अपना प्रमुख साधन बनाया है। जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते…
वर्तमान समय में टूटते बिखरते समाज को पुनः संगठित करने के लिये जरूरत है उर्मिला जैसी आत्मबल और चारित्रिक गुणों से भरपूर महिलाओं की जो समाज को एकजुट रख राष्ट्र…