'फिर आई हसीन दिलरुबा', 'घुड़चढ़ी', 'ग्यारह ग्यारह', इस हफ्ते 11 फिल्में और सीरीज का तड़का
Updated on
05-08-2024 06:45 PM
अगस्त के दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। एक ओर जहां सिनेमाघरों में फिल्में पिट रही हैं, वहीं OTT पर लगातार धमाल मच रहा है। इस हफ्ते भारतीय दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर बहुत कुछ खास है। एक ओर जहां तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की क्राइम-थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज हो रही है, वहीं अरसे बाद संजय दत्त और रवीना टंडन एक नई रोमांटिक कॉमेडी 'घुड़चढ़ी' में एकसाथ स्क्रीन शेयर करेंगे। फिल्म 'किल' में जमकर तारीफ बटोर चुके राघव जुयाल भी अपनी नई थ्रिलर वेब सीरीज 'ग्यारह ग्यारह' लेकर आ रहे हैं, वहीं 'द अम्ब्रेला एकेडमी' का फाइनल सीजन भी इसी हफ्ते रिलीज होगा। तो आइए, एक नजर डालते हैं 5 अगस्त से 11 अगस्त के बीच OTT पर रिलीज हो रही 11 बेहतरीन फिल्मों और सीरीज पर-
यह साल 2021 की रोमांटिक थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। कहानी एक बार फिर प्यार, धोखे और जुनून की बानगी है। बीते दिनों इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला। इस नए फिल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पिछली खत्म हुई थी। रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) आगरा में दुनिया से बचकर अपनी जिंदगी में फिर से रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन तभी कहानी में अभिमन्यु (सनी कौशल) की एंट्री होती है, जो रानी के लिए भावनाओं का नया तूफान है। सस्पेंस तब और बढ़ जाता है जब बदले की आग में जल रहा पुलिस अधिकारी मृत्युंजय (जिमी शेरगिल) रानी और रिशु की परेशानी बढ़ाने के लिए आ जाता है। यह फिल्म OTT पर 9 अगस्त को Netflix पर रिलीज होगी।
घुड़चढ़ी (9 अगस्त)
यह एक गुदगुदाने वाली रोमांटिक कॉमेडी है। कहानी में चिराग (पार्थ समथान) और देविका (खुशाली कुमार) हैं, जो अपने परिवार को शादी के लिए राज़ी कर रहे हैं। लेकिन कहानी तब और दिलचस्प हो जाती है जब चिराग के पिता कर्नल वीर शर्मा (संजय दत्त) को उनका लंबे समय से खोया हुआ प्यार मेनका (रवीना टंडन) मिलती है। इन दोनों का रोमांस फिर से परवान चढ़ने लगता है। कहानी में ट्विस्ट ये है कि मेनका और कोई नहीं, बल्कि देविका की मां है। अब सवाल ये है कि पहले बाप घुड़चढ़ी करेगा या बेटा? बिनॉय गांधी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Jio Cinema पर 9 अगस्त को रिलीज होगी।
ग्यारह ग्यारह (9 अगस्त)
'ग्यारह ग्यारह' अपने टाइटल की तरह है समय के फेर की कहानी है। यह एक काल्पनिक थ्रिलर वेब सीरी है, जो तीन दशकों- 1990, 2001 और 2016 में घटी घटनाओं को जटिल रूप से बुनती है। पुलिस की एक टीम पुराने बंद पड़े मामलों को निपटाने की कोशिश में जुटी है। लेकिन एक रहस्यमय वॉकी-टॉकी है, जो रात के ठीक 11:11 बजे जो अलग-अलग समय के दो पुलिस अधिकारियों (राघव जुयाल और धैर्य करवा) को जोड़ती है। जैसे-जैसे वो आपसी मदद से इन मामलों में गहराई से उतरते हैं, छिपी हुई सच्चाइयां बाहर आने लगती हैं। इस सीरीज में कृतिका कामरा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 'ग्यारह ग्यारह' वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर 9 अगस्त को रिलीज हो रही है।
लाइफ हिल गई (9 अगस्त)
बीते दिनों रिलीज 'मिर्जापुर 3' में फैंस ने मुन्ना भैया यानी दिव्येंदु को बहुत मिस किया। बहरहाल, वो अब कुशा कपिला के साथ कॉमेडी-ड्रामा 'लाइफ हिल गई' में आ रहे हैं। दोनों इसमें भाई-बहन के रोल में हैं, जो अपनी पैतृक संपत्ति पाने के लिए एक-दूसरे से भिड़े गए हैं। उनके दादा (कबीर बेदी) उत्तराखंड की सुंदर पहाड़ियों में बसे परिवार के होटल 'गुड मॉर्निंग वुड्स विला' को फिर से बहाल करने के लिए दोनों के सामने चुनौती रखते हैं। जीतने के लिए उन्हें होटल को नया रूप देना है। लेकिन इसके लिए उन्हें कामचोर कर्मचारियों से निपटना है, होटल के भूतिया होने की अफवाह को खत्म करना है। इस वेब सीरीज में मुक्ति मोहन और विनय पाठक भी हैं। 'लाइफ हिल गई' वेब सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Disney + Hotstar पर 9 अगस्त को रिलीज होगी।
रोमांस इन द हाउस (9 अगस्त)
के-ड्रामा के फैंस के लिए 'रोमांस इन द हाउस' एक नई साउथ कोरियन सीरीज है, जो बियोन मू-जिन के इर्द-गिर्द घूमती है। वह बारह साल बाद अपने परिवार के जीवन में लौटे हैं। एक असफल बिजनसमैन, एक अमीर जमींदार के रूप में उनके फिर से लौटने से परिवार में उथल-पुथल मच जाती है। उनकी पत्नी ग्यूम ए-योन ने इन 12 साल में अपने बच्चों मी-राय और ह्यून-जे को अकेले पाला है। ऐसे में मू-जिन अपनी पत्नी ए-योन का प्यार वापस पाने के लिए खूब मेहनत करता है। यह के-ड्रामा सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Netflix पर 9 अगस्त को रिलीज होगी।
Django (August 9)
कहानी 1800 के दशक में सेट है। सीरीज के केंद्र में जैंगो (मैथियास शोनेअर्ट्स) है, जो एक थका हुआ हुनरमंद बंदूकबाज है। वह अपनी बेटी सारा की तलाश में है। सारा को लेकर कभी खबर थी कि वह कई साल पहले एक पारिवारिक नरसंहार में मर गई थी। लेकिन बहिष्कृत लोगों द्वारा बसाए गए शहर न्यू बेबीलोन में बेटी को जिंदा पाकर जैंगो उसकी तलाश में जुट गया है। इस सफर में उसका सामना अपने अतीत से होता है। यह वेब सीरीज सर्जियो कॉर्बुची की 1966 में आई इसी नाम की इटैलियन फिल्म का इंग्लिश रीमेक है। Django आगाम 9 अगस्त को Lionsgate Play पर रिलीज होगी।
वन फास्ट मूव (8 अगस्त)
केजे अपा इस हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म में वेस नील के रोल में हैं। वह मोटरसाइकिल रेसिंग के लिए जुनूनी है। लेकिन ड्रैग रेसिंग में शामिल होने के कारण उसे सेना से बेइज्जत करके निकाल दिया जाता है। वेस अपने अलग हुए पिता डीन मिलर (एरिक डेन) को खोजता है, जो एक एक्स मोटरसाइकिल रेसिंग चैंपियन हैं। जैसे-जैसे वेस सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल रेसिंग की दुनिया में गहराई से उतरता है, उसे अपने पिता से भी बेहतर होने का दवाब झेलना पड़ता है। यह सीरीज OTT प्लेटफॉर्म Prime Video पर 8 अगस्त को रिलीज हो रही है।
अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू…
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट अरमान मलिक अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में छाए रहते हैं। अब उन पर हरिद्वार के रहने वाले यूट्यूबर सौरभ…
ऐश्वर्या-अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपने परिवार और निजी मुद्दों को अपने ब्लॉग में शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'मैं परिवार के बारे में…
गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ चल रहे ST-SC केस की सुनवाई हुई थी। शिल्पा शेट्टी से जुड़ मामला कोर्ट ने ST-SC एक्ट…
टीवी एक्ट्रेस निक्की अनेजा वालिया ने हाल ही में शाहरुख खान से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया है। साल 2000 में निक्की एक टीवी सीरियल घरवाली ऊपरवाली का शूट कर…