Select Date:

हमास प्रवक्ता बोले- 120 इजराइली बंधक, पता नहीं कितने जिंदा

Updated on 14-06-2024 01:32 PM

इजराइल-हमास जंग के बीच गुरुवार (13 जून) को हमास के प्रवक्ता ओसामा हमदान ने कहा कि किसी को नहीं पता है कि 120 इजराइली बंधकों में से कितने जिंदा बचे हैं। अमेरिकी न्यूज चैनल CNN को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि अगर बंधकों को छोड़ने के लिए कोई भी डील होती है तो उसमें युद्धविराम की गारंटी और गाजा से इजराइली सेना की पूरी तरह वापसी शामिल होगी।

दरअसल, 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजराइल में घुसकर 1200 लोगों को मार डाला और 234 को बंधक बना लिया था। इसके कुछ घंटे बाद इजराइल सेना ने गाजा पर हमला बोल दिया। तब से जंग जारी है। इजराइल पर हमलों का मास्टरमाइंड हमास के नेता याह्या सिनवार को माना जाता है।

ओसामा हमदा ने कहा कि इजराइल-हमास के बीच युद्धविराम के लिए इजराइली सेना को फिलिस्तीनियों की घेराबंदी खत्म करनी होगी। साथ ही बताया कि कैदियों की अदला-बदली की डील को लेकर इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

छुड़ाए गए बंधकों की मेडिकल रिपोर्ट को खारिज किया
ओसामा ने इजराइली सेना के शनिवार को हमास की कैद से छुड़ाए गए 4 बंधकों की बुधवार को आई मेडिकल रिपोर्ट को भी खारिज कर दिया, जिसमें डॉ. पेसाच ने कहा था कि टेस्ट रिपोर्ट में सामने आया कि उनका वजन बहुत कम हो गया और मांसपेशियां भी कमजोर हो गई हैं। डॉ. पेसाच ने कहा था कि इनकी ये हालत खराब खाने, जेल की यातना और सूरज की रोशनी की कमी से हुई है।

डॉ. पेसाच ने बताया था कि इसका असर जल्द खत्म नहीं होगा। सबसे ज्यादा असर मानसिक तौर पर होगा। एंड्री कोजलोव अभी भी डरे हुए है। वो अब ज्यादा लोगों से बात नहीं करना चाहते हैं।

दरअसल, छुड़ाए गए बंधकों में से एक बंधक एंड्री कोजलोव ने बुधवार को आपबीती सुनाई थी। उन्होंने बताया था कि हमास के लड़ाके उससे रोज कहते थे कि दुनिया ने उन्हें मरने के लिए छोड़ दिया है।

अमेरिकी अखबार द न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक लड़ाकों ने कोजलोव का मनोबल तोड़ने के लिए रोज उससे कहा कि उसके परिवार वालों ने भी उसे मरने के लिए छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि तुम्हारी मां अब सब कुछ भूल चुकी और ग्रीस में छुट्टियां मना रही है। अब तुम्हारी मां तुम्हें नहीं जानती और न ही तुम्हें याद रखना चाहती है।

'सिनवार ने नहीं कहा फिलिस्तीनियों की मौत हमारे लिए जरूरी'
हमास के प्रवक्ता ओसामा हमदान ने उन मीडिया रिपोर्ट्स को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि हमास के नेता याह्या सिनवार ने गाजा में हो रही मौतों को फिलिस्तीन की आजादी के लिए जरूरी बलिदान बताया था। इससे पहले अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में कहा गया था कि सिनवार ने हमास के लड़ाकों और सीजफायर के लिए बिचौलियों से संपर्क रखने वाले अधिकारियों से कहा था कि वे नहीं चाहते यह जंग रुके।

सिनवार का मानना है कि युद्ध में जितने ज्यादा आम नागरिकों की मौत होगी, हमास को उतना ज्यादा फायदा मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिए के तीन बेटों और 4 पोतों की एयरस्ट्राइक में हुई मौत पर सिनवार ने कहा था, "लोगों की इस कुर्बानी से फिलिस्तीन को नई जिंदगी मिलेगी। इससे देश विकास और सम्मान की तरफ आगे बढ़ेगा।"



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 26 November 2024
लेबनान का लड़ाकू गुट हिजबुल्लाह इजराइल के खिलाफ एडवांस मिसाइल अलमास का इस्तेमाल कर रहा है। खास बात यह है कि हिजबुल्लाह ने यह मिसाइल इजराइल की​​​ एंटी टैंक मिसाइल…
 26 November 2024
बांग्लादेश में चटगांव की मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने मंगलवार को इस्कॉन के धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास की जमानत याचिका खारिज कर दी है। उन्हें राजद्रोह के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार…
 26 November 2024
पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर रविवार को शुरू हुआ प्रदर्शन हिंसक हो गया है। जियो टीवी के मुताबिक, इमरान खान के सैकड़ों समर्थक…
 26 November 2024
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के एक बयान से कनाडा, मेक्सिको और चीन की करेंसी में गिरावट दर्ज की गई है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक मेक्सिको की करेंसी पेसो…
 25 November 2024
पेरिस: भारत की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में सुधारों की मांग को फ्रांस का साथ मिला है। संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के स्थायी मिशन की ओर से जारी बयान में…
 25 November 2024
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने हाल ही में अपने नए ड्रोन शाहपार-III को लेकर बड़ा दावा किया है। पाकिस्तान के इस हालिया घोषणा ने रक्षा और एयरोस्पेस के क्षेत्र में हलचल मचा…
 25 November 2024
तेहरान: ईरान और इजरायल के बीच का तनाव कम होता नहीं दिख रहा है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई के वरिष्ठ सलाहकार अली लारिजानी ने रविवार को एक इंटरव्यू…
 25 November 2024
बेरूत: इजरायल के हवाई हमलों के बाद लेबनानी गुट हिजबुल्लाह ने रविवार को बड़ा जवाबी हमला किया है। हिजबुल्लाह की ओर से इजरायल पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई हैं। हिजबुल्लाह ने इजराइल…
 25 November 2024
कीव: रूस के साथ युद्ध में उलझे यूक्रेन को नाटो देशों से एक और अहम मदद मिली है। कनाडा ने यूक्रेन को खास किस्म का नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS)…
Advertisement